Indian Navy Invites Online Application Form 2024: (MR / SSR) 10वीं 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी की भर्ती अभी आवेदन करें

Indian Navy Invites Online Application Form 2024

Indian Navy Invites Online Application Form 2024: हमारे भारतीय सेवा के तीन स्तंभ है। स्थल सेना, जल सेना और वायु सेना तो जल सेना यानि की ( Indian Navy ) के ( MR और SSR ) के पदों के तहत बहाली हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन को इंडियन आर्मी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। अगर आप 10th या 12th पास है तो आप Indian Navy Vacancy 2024 के तहत आवेदन करने में सक्षम रहेंगे।

इस वैकेंसी के तहत आवेदन की तिथियां की बात करें तो इच्छुक आवेदकों को आवेदन 13/05/2024 से 27/05/2024 तक करना होगा। हम आपसे आग्रह करते हैं कि आवेदन की तिथि समाप्त होने से पहले आवेदन कर लें। आवेदन की तिथि बढ़ाने का इंतजार ना करें क्योंकि इसकी संभावना बहुत कम होती है।

Educational Qualification For Apply Indian Navy Invites Online Application Form 2024

इस वैकेंसी के बाद दो पद शामिल है, MR और SSR, अगर उम्मीदवार 10वीं कक्षा पास हैं, तो वह सिर्फ़ MR पद के तहत आवेदन कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास है, तो वह MR तथा SSR दोनों में से किसी एक मनचाहा पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का 10वीं या 12वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

हमने आपको अपने इसलिए के अंत में Official Notification का लिंक प्रदान किया हैं। कृपया उसे एक बार जरूर पढ़ लें।

Important Details For Indian Navy Invites Online Application Form 2024

Application FeeRs. 550/- Plus GST
Mode Of ApplicationOnline
Starting Date Of Online Application13/05/2024
Last Date Of Online Application27/05/2024
Advertisement Number02/2024
Official Websitehttps://www.joinindiannavy.gov.in

Required Application Fees For Indian Navy (MR / SSR) Vacancy 2024

इन पदों के तहत भर्ती प्राप्त करने हेतु आपको आवेदन करने के लिए 550 रूपये और 18% GST का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा।

भारतीय नेवी में नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदन करते वक्त सभी वर्गों के उम्मीदवार को एक समान आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

Necessary Details For Indian Navy (MR / SSR) Vacancy 2024

सभी अभ्यर्थियों को हम सूचित करना चाहते हैं कि अग्नि वीर योजना के तहत भारतीय सेना के सभी सैनिकों को मात्र 4 साल के लिए नौकरी प्रदान की जाती है। 4 वर्ष पूरे हो जाने के बाद 75% उम्मीदवारों को उनके घर वापस भेज दिया जाता है। बचे 25% उम्मीदवारों को ही स्थाई रूप से नियुक्त किया जाता है।

इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने के लिए पुरुषों तथा महिलाओं दोनों की लंबाई 157 सेमी होनी आवश्यक है।

Physical Test For Indian Navy (MR / SSR) Vacancy 2024

दोनों पदों के तहत शारीरिक परीक्षण एक समान रहेगी। पुरुष उम्मीदवार को 06 min 30 sec में 1.6 KM की दौड़ निकालनी होगी, वहीं महिला उम्मीदवार की बात करें तो उन्हें 1.6 KM की दौड़ को निकालने हेतु 8 मिनिट का समय प्रदान किया जाएगा।

पुरुष उम्मीदवार को 20 उठक बैठक लगाने होंगे तथा महिला उम्मीदवार को 15 उठक बैठक लगाने होंगे। इसके साथ ही पुशअप्स की बात करें तो पुरुष उम्मीदवार को 15 पुशअप्स लगते होंगे। महिला उम्मीदवार को 10 पुशअप्स लगते होंगे।

Bent Knee Sit- ups यानि की घुटने मोड़कर उठक बैठक भी उम्मीदवारों को लगाने होंगे। जिसमें पुरुष उम्मीदवार के लिए 15 और महिला उम्मीदवार के लिए 10 उठक बैठक शामिल होंगे।

Salary For Indian Navy (MR / SSR) Vacancy 2024

भर्ती प्राप्त कर लेने के पश्चात अग्नि वीर उम्मीदवारों को पहले वर्ष के तहत ₹30,000 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। दूसरे साल अग्नि वीर उम्मीदवारों के वेतन की बात करें तो उन्हें प्रति माह ₹33,000 प्रदान किए जाएंगे। अग्नि वीर उम्मीदवार को तीसरे वर्ष के तहत ₹36,500 तथा चौथे वर्ष के तहत ₹40000 प्रदान किए जाएंगे।

परंतु नौकरी प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 30% काट कर प्रदान की जाएगी। जैसा कि पहले वर्ष के तहत अग्नि वीर उम्मीदवारों को ₹30000 प्रदान किए जाएंगे, इसमें से 30% काट करें यानी कि उन्हें ₹21,000 प्रदान किए जाएंगे। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, बाकी बचे 9,000 रुपए अग्नि वीर सेवा निधि फंड के तहत जमा कर दिए जाएंगे। जिसका लाभ उन्हें आगे जाकर सरकार द्वारा पूरा प्रदान कर दिया जाएगा। कहने का तात्पर्य यह है कि अग्निवीर योजना के तहत जिन भी 75% उम्मीदवार को निष्कासित किया जाएगा। उन्हें सुध समेत लगभग सरकार द्वारा 11 लाख 71,000 प्रदान किया जाएगा।

शेष 25% उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें आगे जाकर उनके रैंक व योग्यता अनुसार मासिक वेतन और अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।

आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए।

How To Apply For Indian Navy (MR / SSR) Vacancy 2024

आवेदन करने हेतु आपको नीचे लिखी गई प्रक्रियाओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करना होगा। जिसे हमने दो भागों में बताकर बताया है। जो की ( Step1 और Step2 ) के रूप निचे में निम्नलिखित है।

  1. सर्वप्रथम आपको ऑफिशल वेबसाइट में प्रवेश करना लेना है और इसके पश्चात आपको साइड के होम पेज पर आ जाना है।
  2. आप वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा, पहला ऑप्शन MR पद के लिए होगा और दूसरा ऑप्शन SSR पद के लिए होगा। Indian Navy Invites Online Applications From Unmarried Male And Unmarried Female Candidates For Agniveer (MR या SSR) इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको नीचे न्यू रजिस्ट्रेशन वाला विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते के साथ आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा। रजिस्ट्रेशन पेज द्वारा मांगे जाने वाली सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भर लेना है।
  5. यहां पर आपके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा जिसे आपको ध्यान पूर्वक रखना है।
  6. अंत में सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लीजिएगा

Step2 :- Login Portal ( ऑनलाइन अप्लाई )

  1. अब आपको उसे वेबसाइट के लॉगिन पेज पर आ जाना है, और प्राप्त किया गया ईद तथा पासवर्ड उसे लॉगिन पेज में डालकर लोगों वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  2. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा एप्लीकेशन फॉर्म द्वारा मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भर लेना है।
  3. तथा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर के वहां पर अपलोड करना होगा।
Direct Link To ApplyClick Here ( 13/05/2024 ) को लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा
Indian Navy (MR) Notification Click Here
Indian Navy (SSR) NotificationClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Recommended

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top