DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024: Notification Out Total Post 567

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024: वे सभी युवा उम्मीदवार जो सिर्फ Multi-Tasking Staff यानी की विभिन्न पदों पर Delhi Subordinate Services Selection Board के तहत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। अगर आप कम पढ़े लिखे भी हैं। तब भी आप इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने में सक्षम है। अर्थात जो व्यक्ति सिर्फ 10th Class पास है, तो आप आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद Organisation द्वारा Exam लिया जाएगा। अगर आप उसे परीक्षा में उतरने साबित होते हैं तो आपकी भर्ती भी ले जाएगी।

आवेदन करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को Online प्रक्रिया का सहारा लेना होगा। इसकी पूरी प्रक्रिया आपको नीचे विभिन्न अलग-अलग खंडो मे विभाजित करके बताया है। आप उसे पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए 12th January 2024 को Official Notification को जारी किया गया था। इसका लिंक भी हमने नीचे इस लेख के अंत में दे दिया है। आप उसे Download करके पढ़ सकते हैं।

सभी अभ्यर्थी कृपया ध्यान देंगे। DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy 2024 के ओर से कुल 567 पद निकाले गए है। जिसके तहत आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 8 February 2024 तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 March 2024 तक की रखी गई है। सभी उम्मीदवारों को हम सलाह देते है। इस समय सीमा के समाप्त होने से पहले ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लीजिएगा। क्योंकि विभाग द्वारा अभी तक ऐसा Declare की आवेदन की तिथि बढ़ाई जाएगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024

Note:- इस वेकन्सी के तहत पुरे भारत के लोग आवेदन कर सकते है।

Important Details For DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024

जिन भी युवा उम्मीदवारों को इस भर्ती के बारे में अवलोकिता जानकारी को हासिल करना है। वह नीचे दिए गए सूची के माध्यम से उसे ग्रहण कर सकते हैं।

Board NameDelhi Subordinate Services Selection Board ( DSSSB )
Official Notification Out Date12th January 2024
Application ModeOnline
Payment ModeOnline
Total Post567
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024: Vacancy Details

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy 2024 के तहत आवेदन करने में महिलाओं तथा जो सबसे कमजोर भर के लोग हैं। उनके लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। तथा Females एवं Reserved Category के लोगों को भर्ती प्राप्त करने में भी दूसरे वर्गों के मुकाबले बहुत ही सरलता होगी। ध्यान रहे आवेदकों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन विधि माध्यम से देना होगा।

अगर आप इस वैकेंसी के तहत नौकरी प्राप्त करने में सफल रहते हैं तो आपको काफी अच्छी मासिक वेतन सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिससे आपकी आर्थिक जीवन की कठिनाइयां दूर होगी। Five Subject के तहत Examination Board द्वारा एग्जाम लिया जाएगा। इसकी सारी जानकारी आगे आपका आर्टिकल में देखने को मिलेगी।

Post Wise Vacancy Details For DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024

पदों के नाम तथा पदों की संख्या से जुड़ी जानकारी आपको नीचे लिस्ट के रूप में प्रदान की गई है। कृपया उसे पूरा अंत तक पढ़े।

  • इन दोनों पदों के तहत कुल रिक्त पदों की संख्या 567 है।
  • Multi Tasking Staff ( MTS)
  • Various Departments

DSSSB Multi-Tasking Staff Requirement Salary

मासिक वेतन से जुड़ी जानकारियां आपको नीचे प्रदान की गई है।

  • इन पदों के तहत Rs. 18, 500 To 56,900/- तक मासिक वेतन हो सकती है।

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Important Dates

ऑफिशल नोटिफिकेशन के आधार पर महत्वपूर्ण तिथियों से जुड़ी जानकारी नीचे बताई गई है।

Important EventsImportant Dates
Starting Date Of Online Apply8th February 2024
Last Date Of Online Apply8th March 2024
Official Notification Issu Date12th January 2024

DSSSB MTS Requirement Category Wise Vacancy Details

CategoryPosts
General And Other States Candidates253
OBC183
EWS60
SC/ST71
Total567

DSSSB MTS Requirement 2024 Educational Qualification

Post NameQualification
Multi Tasking Staff ( MTS )10th Pass
Various Departments10th Pass

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy 2024 Application Fee

विभाग द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। इसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित है।

CategoryApplication Fee
GEN/EWS/OBC Rs. 100/-
Females Candidates No Fee ( Free )
SC/ST/PHNo Fee ( Free )

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy 2024 Age Limit

जो भी उम्मीदवार SC/ST के है। उन्हें आयु सीमा में 5 साल की छूट तथा जो लोग OBC Category उन्हें आयु सीमा में 3 साल की छूट दी की गई है। ( Age As On : 08/03/2024 )

Minimum Age18 Years
Minimum Age27 Years

DSSSB Multi-Tasking Staff 2024 Required Documents For Apply

महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची आपको नीचे प्रदान की गई है। इसकी आवश्यक आपको पंजीयन और आवेदन करने में पड़ेगी।

  • Aadhar Card
  • Date Of Birth
  • Valid Mobile Phone Number And Email Id
  • Father’s Name / Husband Name
  • Mother’s Name

How To Online Apply And Registration DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy 2024

आवेदन करने की सारी प्रक्रिया को दो भागों में Part1. = Registrations और Part2. = Online Apply विभाजित करके हमने बताया है। ताकि आप सभी अभ्यर्थियों के सुविधा हो।

  • Part1. Registrations

Step1. DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy 2024 के तहत Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website में प्रवेश करना होगा। ( इसका लिंक हमने नीचे आर्टिकल के अंत में दिया है। )

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024

ऑफिशल वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का दृश्य आएगा।

Step2. इसके बाद आपको थोड़ा Scroll Down करना है। थोड़े ही नीचे वहां पर आपको LINK FOR ONLINE APPLICATION REGISTRATION SYSTEM(OARS) वाला विकल्प दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है।

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024

इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा जो कि आपको इस तरह का दिखाई देगा।

Step3. अब आपको वहां पर Click Here For New Registration का विकल्प दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना होगा।

DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024

इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

Step4. अब आपको वहां पर मांगे जाने वाली सारी Important Details को ध्यान पूर्वक भरना होगा। फिर नीचे Submit Button पर क्लिक करके Registration की प्रक्रिया को संपन्न कर लेना है।

इन सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन करने में सफल रहेंगे।

  • Part2. Online Apply
  • अब आपके सामने registration user Registered User Sign In वाला कॉलम दिखाई देगा।
DSSSB Multi-Tasking Staff Vacancy Online Apply 2024

जो कि कुछ इस प्रकार का होगा।

Step1. अब वहां पर आपको Date Of Birth (DD MM YYYY) और 10th Passing Years, Password तथा Visual Code को डालकर आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न कर लेना है।

अगर आप दिए गए इन सारे Steps को ध्यानपूर्वक पढ़कर Follow करते है। तो आप आवेदन करने में निश्चित रूप से सफल रहेंगे।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Direct Link To RegistrationClick Here
Direct Link To Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

महत्वपूर्ण सुविचार: हमने आपको अपने आर्टिकल में आवेदक से लेकर के रजिस्ट्रेशन तक तथा जितनी भी आवश्यक जानकारियां हैं, जो आपको जानी जरूरी है। वह सारी जानकारी हमने आपको बताया है। इसके फल स्वरुप आप इस लेख को अपने जरूरतमंद मित्र गण या जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Thank You All

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top