Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024: हम अपने इस लेख में आप सभी देश के युवकों का स्वागत करते हैं। क्या आप भी Patna District के तहत नौकरी प्राप्त कर अच्छी Monthly Salary को पाना चाहते हैं तो आप लोगो के लिए Para Vidhik Swayamsevak Bihar Vacancy 2024 के पदों पर एक अच्छी बहाली आ चुकी है। जिसके तहत को लिरिक्स पदों की संख्या 100 होने वाली है। Official Notification के तहत इस वैकेंसी से जुड़ी जितनी भी जानकारी होगी वह सारी जानकारी हमने आपको अपने इस लेख में संक्षिप्त रूप में प्रदान किया है, तथा इस लेख के अंत में आप लोगो को आवेदन की प्रक्रिया भी बताई गई है।
Bihar State Legal Services Authority Patna द्वारा Para Vidhik Swayamsevak के पदों पर भर्तियां ली जाएंगी। इन पदों के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा। आवेदन करने की तिथि 01/05/2024 से 10/05/2024 तक की होगी। जो भी उम्मीदवार Matric Pass यानी की दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है। वे अभ्यर्थी ही इन वैकेंसी के तहत आवेदन कर पाएंगे।
अभ्यर्थी कृपया ध्यान देंगे, Application Fee की बात करें तो हमें आपको यह बताने में बेहद खुशी होगी कि 23/03/2024 को जारी किए गए Official Notification में कहीं पर भी आवेदन शुल्क से संबंधित चर्चाएं नहीं की गई है। इसका तात्पर्य यह है कि अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा। वे निशुल्क आवेदन कर सकते हैं,
Important Details For Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024
Vibhag Name | District Legal Services Authority |
Total Post | 350 |
Location Of Job | Patna ( Bihar ) |
Application Mode | Offline |
Last Date Of Apply | 10/05/2024 |
Official Website | Click Here |
Necessary Details For Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024
Bihar PLV Volunteer Vacancy 2024 के तहत आवेदन करने हेतु Age Limit की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी एक चौका देने वाली बात यह भी है कि नौकरी प्राप्त करने के बाद कार्यकर्ताओं को Monthly Salary नहीं प्रदान की जाएगी। इसके स्थान पर उन्हें प्रतिदिन वेतन प्रदान किया जाएगा। एक दिन काम करने पर 500 रुपयों की राशि नौकरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति को मिलेगी। इसके हिसाब से महीने के कुल 15,000 से 15,500 रुपए महीने के नौकरी प्राप्त करने के बाद मिलेग।
Post Wise Vacancy Details For Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024
Post Name | Number Of Post |
---|---|
विधिक सेवा प्राधिकार, पालीगंज | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सिटी | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार, बाढ़ | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार, दानापुर | 50 |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना | 100 |
विधिक सेवा प्राधिकार, मसौढ़ी | 50 |
Total Number Of Vacancies | 350 |
Who Can Apply For Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024
- Students
- Senior Citizen
- Self Service Group
- Members Of NGOs And Clubs
- Friendship Group
- All Anganwadi Worker
- Anyone Interested In Volunteering
Important Dates For Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024
Important Events | Important Dates |
---|---|
Apply Starts On | 01/05/2024 |
Last Date Of Application | 10/05/2024 |
Notification Out Date | 23/03/2024 |
Selection Process For Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024
इन पदों पर भारती प्राप्त करने हेतु आप सभी अभ्यर्थियों को पहले इंटरव्यू देना होगा। इस वैकेंसी के तहत चयन अवधि सिर्फ एक वर्ष के लिए रखा गया है। तो अभ्यर्थी कृपया एक बार सोच समझकर आवेदन करेंगे। पटना जिला के सभी प्रखंडों को चयन प्रक्रिया हेतु प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जो भी युवा उम्मीदवार Law Students, Social Work में अनुभव रखते हैं। सिर्फ उन्हें ही प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
How To Apply For Bihar Para Legal Volunteer Vacancy 2024
Step1. सबसे पहले आपको नीचे हमारे द्वारा दिए Application Form वाले लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर लेना है।
एप्लीकेशन फॉर्म आपको कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा।
Step2. अब आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी डाउनलोड करके उसे पूरा अंत तक पढ़ लेना है उसमें आपको Important Documents की जानकारी मिलेगी।
Step3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म द्वारा मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उसके साथ अटैच करके नीचे लिखे गए पते पर डाकघर द्वारा भेज देना है।
Address :- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, ( जिला पटना ), पिन कोड -800004
Important Links
Official Notification And Application Form | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
महत्वपूर्ण सुविचार :- हमें उम्मीद है कि अपने ऊपर लिखी गई सारी प्रक्रियाओं का मदद संवेदन की प्रक्रिया को संपन्न कर लिए होंगे।
Thank You All