BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 318 पदों पर आई भर्ती अभी आवेदन करें।

BPSC BLOCK HORTICULTURE VACANCY

BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024: आप सभी युवा जनों का हम अपने इस लेख में स्वागत करते हैं। अगर आप भी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई किसी भर्ती के तहत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप लोगों के लिए एक शानदार मौका आ चुका है। ब्लॉक होर्तिकल्चर के पद पर कल 318 Vacancy आ चुकी है। आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना आना होगा इसकी पूरी विधि आपको हमने अपने इस लेख के अंत में बताया है।

BPSC Block Horticulture Officer के पद पर भर्ती प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को 23 मई 2024 से लेकर 29 मई 2024 के बीच आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न करना होगा। आवेदन की तिथि समाप्त होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है, जो भी अब उम्मीदवार इच्छुक है वह कृपया आवेदन कर लें। इन पदों के तहत जानकारी प्रदान करने हेतु आयोग द्वारा आधिकारिक विज्ञापन को 23 मई 2024 को जारी किया गया था।

BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024: Overview

Commission Name Bihar Public Service Commission
Total Post318
Application ModeOnline
Last Apply Date29th May 2024
Official Websitehttps://www.bpsc.bih.nic.in/

Category Wise Post Details For BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024

सभी वर्गों के लिए पदों की संख्या अलग-अलग रखी गई है। इसकी सूची हमने आपको नीचे टेबल के रूप में प्रदान किया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

CategoryPosts
अनारक्षित वर्ग81 पद
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग 86 पद
अनुसूचित जाति68 पद
पिछडा वर्ग44 पद
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग32 पद
अनुसूचित जनजाति 07 पद
रिक्त कुल पदों की संख्या318 पद

Important Date For BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024

EventDates
Starting Date Of Online Application23 May 2024
Last Date Of Apply29 May 2024
Notification Issue Date23 May 2024

Category Wise Required Application Fees For BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024

सभी विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न रखा गया है। जिसकी पूरी सूची आपको नीचे टेबल के रूप में प्रदान की गई है। कृपया उसे पूरा अंत तक पढ़े।

CategoryApplication Fee
For general candidates₹ 750
For Scheduled Caste and Scheduled Tribe candidates of Bihar State only₹ 200
For permanent resident female candidates of Bihar State (both reserved and unreserved)₹ 200
For candidates with more than 40% disability₹ 200
For all other candidates₹ 750

Note :- ध्यान रहे आवेदकों का आवेदन करने हेतु किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान / कृषि उद्यान की स्नातक डिग्री होनी आवश्यक है।

Required Important Documents For BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024

  • 1. जन्म प्रमाण (मैट्रिक्यूलेशन प्रमाण पत्र/मार्कशीट)
  • 2. स्नातक प्रमाण पत्र और मार्कशीट और आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो
  • 3. क्रीमी लेयर मुक्त प्रमाण पत्र (पिता के नाम और पते के साथ बेटी के लिए)
  • 4. बीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए क्रीमी लेयर के बिना घोषणा पत्र
  • 5. जाति और स्थायी निवास प्रमाण
  • 6. महिला उम्मीदवारों के लिए, पिता के नाम और पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र।
  • 7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र।
  • 8. जो व्यक्ति दिव्यांग है उनके लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  • 9.भूतपूर्व सैनिक से संबंधित : – भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र।
  • 10. जो भी उम्मीदवार पहले से नियोजित शिक्षक हैं उनके लिए :- नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेज।
  • 11. स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी से संबंधित:
  • स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण पत्र।

How To Apply For BPSC Block Horticulture Officer Vacancy 2024

आवेदन करने और रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे विस्तारित रूप में बताई गई है। उसे पढ़कर आप आवेदन कर सकते हैं।

भाग 1 – रजिस्ट्रेशन

  • Step 1. रजिस्ट्रेशन करने हेतु सबसे पहले आपको नीचे हमारे द्वारा दिए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है। उसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • https://www.bpsc.bih.nic.in/

रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको इस तरह का दिखाई देगा।

  • Step 2. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म द्वारा मांगे जाने वाले सभी जानकारी को वहां पर आपको फील अप कर लेना है।
  • Step 3. उसके बाद आपको मोबाइल नंबर तथा मेल वेरिफिकेशन हेतु अपने ईमेल आईडी को डालकर तथा फोन नंबर को डालकर ओटीपी प्राप्त करके वहां ओटीपी डालना होगा।
  • Step 4. अब आपको सबमिट रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इन सारी प्रक्रियाओं को अच्छे तरीके से फॉलो करने के पश्चात आप पंजीयन करने में बिल्कुल सफल रहेंगे।

भाग 1 – पोर्टल लोगिन

Step 1. अब आपके सामने पोर्टल लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा। ( इसका लिंक भी हमने आपको लेकर अंत में प्रदान किया है। )
Step 2. लॉगिन पेज में यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है। अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

जो कि आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा।

  • Step 4. एप्लीकेशन फार्म द्वारा मांगे जाने वाले सभी जानकारी को अच्छे तरीके से पूरा भरकर अभी दस्तावेजों को स्कैन करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अंततः आपको प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है, ताकि आपके पास एक सबूत हो सके कि अपने आवेदन किया है।

भाग 1 तथा भाग 2 में लिखी गई सारी प्रक्रियाओं को करने के बाद आप आवेदन करने में बिल्कुल सफल रहेंगे।

Online Registration LinkClick Here
Login Portal LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Re-Open NotificationClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

धन्यवाद

Recommended

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top