Railway Fourth Grade Vacancy 2024: 10th pass Group D vacancy

Railway fourth grade vacancy 2024

Railway fourth grade vacancy या Group D 2024 वैकन्सी रेल्वे के द्वारा official notification में जारी कर दी गई है। रेल्वे की ग्रुप D वैकन्सी भी काफी महत्वपूर्ण होती है 10 वी के छात्रों के लिए। भारतीय रैलवेस दुनिया की सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी है, और एक बार यहाँ से रोजगार मिल गया तो भारतीयों के लिए जीवन काफी आसान हो जाता है। काम करते करते वेतन में वृद्धि भी देखने को मिलती है, और सरकार के तरफ से काफी सारी सुविधाये। चलिए जानते है इसके बारे में:

इस बार की वैकन्सी की बात करे तो official notification के अनुसार northern रेल्वे के कुल 38 posts है और ये सारे sports quota वाले है। अगर आपकी इनमे रुचि है तो चलिए जानते है की आप अप्लाइ कैसे कर सकते है। इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी जैसे की eligibility, selection process, how to apply दी गई है।

Important Details For Railway Fourth Grade Vacancy 2024

Organization NameRailway Recruitment Cell
Total Number of Posts38 posts
Type of railway vacancyGroup D
QuotaSports Quota
Official websiterrcnr.net.in

Eligibility For Railway Fourth Grade Vacancy 2024

योग्यता की बात करे तो आवेदक में ये सारी योग्यताएं होनी चाहिए जो की age limit, Educational Qualification और sports category में कुछ इस प्रकार है:

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Age limit

इसमे apply करने हेतु आपकी आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और इसमे कोई भी age relaxation नहीं है।

Educational Qualification

आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। उसके ऊपर शैक्षिक योग्यता वाले भी ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sports

उम्मीदवारों को इसमे से किसी भी एक योग्यता पूरी करनी चाहिए:

  • किसी भी C Category क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं या चैम्पियनशिप में देश का प्रदर्शित किया हो।
  • Senior केटेगरी में फेडरेशन कप चैम्पियनशिप में तीसरी स्थान प्राप्त किया हो।
  • State लेवल पे, क्रॉस कंट्री या मैराथन को छोड़कर, सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में कम से कम 8वीं स्थान प्राप्त किया हो।

Selection Process For Railway Group D Vacancy 2024

सारे उम्मीदवारों को रेल्वे ग्रुप d की नौकरी के लिए इन स्टेप्स से हो कर गुजरना होगा:

  • Screening and scrutiny of application
  • Document Verification
  • Sports Trial
  • Recruitment on the basis of Merit list

Important Dates For Railway Group D Vacancy 2024

Official Notification Date15/04/2024
Application Starting Date16/04/2024
Last Date of Application16/05/2024
Expected date of Trial10/06/2024

Post Wise Vacancy Details For Railway Fourth Grade Vacancy 2024

Northern Railway Group D में postwise वैकन्सी कुछ इस प्रकार है जो की टेबल में दी गई है:

Application Fees For Railway Group D recruitment 2024

  • SC/ST/महिलाएं/अल्पसंख्यक/EBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है। यह शुल्क उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेने पर आपके बैंक में वापिस कर दिया जाएगा।
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जिसमें से ₹400 का वापसी किया जाएगा बैंक शुल्क कट करके, जब उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हों।

How to Apply for Railway Group D vacancy 2024?

  • सबसे पहले आपको रेल्वे की अफिशल साइट पर चले जाना है जो की कुछ इस प्रकार है: https://rrcnr.net.in/
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जाएगा:
  • अब आपको online application वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने सारे डिटेल्स के साथ एक पेज खुल जाएगा, इसमे सबसे नीचे जा कर आपको terms and conditions का checkbox टिक करने के बाद proceed to online application वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब वहाँ सारे डिटेल्स जैसे की नाम, ईमेल ID, मोबाईल नंबर, आधार नंबर आदि डाल कर रजिस्टर कर लेना है।
  • आगे स्टेप्स में आपको सारे documents डाल देना है।
  • अब आखिर में फीस का भुगतान करके आप printout निकाल कर रख सकते हो।

Important Links

Direct Link To ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Recommended

2 thoughts on “Railway Fourth Grade Vacancy 2024: 10th pass Group D vacancy”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top