रेल्वे की निकली बम्पर 1200 वेकन्सी : अभी अप्लाइ करें

रेल्वे की निकली बम्पर 1200 वेकन्सी

South Eastern Railway ने बमपर बहाली जारी है जिसमे कुल 1200 उम्मीदवार की नौकरी होने की संभावना है। यह बहाली Assistant Loco Pilot एवं Giods Guard के लिए है। अगर आप भी रेल्वे में सरकारी नौकरी की उम्मीद में हो तो ये काफी सुनहरा मौका साबित हो सकता है। रेल्वे ने हाल में ही इसका अफिशल Notification भी जारी कर दिया है जिसमे आप apply सीधे official साइट से कर सकते हो। तो अगर आप इच्छुक हो, तो इस Article में Eligibility, Selection Process, How to apply जैसी सारी चीज़े विस्तार से बताई गई है। और सबसे अच्छी बात इस बहाली में application fees भी zero है

दक्षणी पूर्व रेल्वे Recruitment Cell ने यह Notification 13 मई 2024 को जारी किया है, जिसके तहत वे ALP एवं Trains manager अर्थात Goods guard की भर्ती ले रहे है। apply करने की आखरी तिथि 12 जून 2024 है, रेल्वे के अनुसार आप थोड़ा समय हाथ में ले कर apply करे क्योंकि आखिरी दिन उनकी वेबसाईट पर heavy लोड या website जाम की संभावना रहेगी। हालांकि आप 12 जून 2024 को रात 11:59 तक भी apply कर सकते है। अब चलिए जानते है बाकी सारे सवालों के जवाब जो आपके दिमाग में इस वक्त उठ रहे होंगे।

Assistant Loco Pilot and Goods Guard Vacancy: Overview

Hiring OrganizationSouth Eastern Railway
Starting Date of Application13th May 2024
Last Date of Application12th June 2024
PostsAssistant Loco Pilot and Goods Guard
Number of Vacancies1200
Official websiterrcser.co.in

Eligibility for Loco Pilot

  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थानों NCVT/SCVT से Matriculation/SSLC के साथ ITI होनी चाहिए निम्नलिखित ट्रेडों में से किसी एक में: Electrician/ Refrigeration and Air-Conditioning Mechanic/ Machinist/ Instrument Mechanic/ Armature and Coil Winder/ Mechanic Motor Vehicle/ Wireman/ Mechanic Diesel/ Turner/ Fitter/ Mechanic Radio and TV/ Heat Engine/ Electronics Mechanic/ Millwright Maintenance Mechanic/ Tractor Mechanic या
  • उम्मीदवार के पास उपरोक्त ट्रेडों में से किसी एक में Matriculation/SSLC के साथ Course Completed Act Apprenticeship होना चाहिए या
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से Mechanical/ Electrical/ Automobile Engineering (या) इन इंजीनियरिंग डिसिप्लिन्स के विभिन्न स्ट्रीम्स के संयोजन में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

Eligibility for Goods Guard(Train Manager)

  • उम्मीदवार के पास किसी भी recognised यूनिवर्सिटी से graduation की डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit For ALP and Goods Guard 2024

इसमे 18 साल से ही उम्मीदवार apply कर सकते है लेकिन upper लिमिट की बात करे तो ये कुछ इस प्रकार है:

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

  • General: 18 to 42 years
  • OBC: 18 to 45 years
  • SC/ST: 18 to 47 years

Salary for ALP and Goods Guard 2024

Official notification के अनुसार assistant loco pilot एवं Goods guard की सैलरी कुछ इस प्रकार होगी:

चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन (5200-20200 with GP Rs.1900)/ Level-2 of 7 CPC मिलेगा। और Level-5 of 7th CPC में चयनित उम्मीदवार को मासिक वेतन (5200-20200 with GP Rs.2800) मिलेगा।

Railway Vacancy Official notification PDF

South Eastern Railway वैकन्सी की अफिशल नोटफकैशन 13 मई 2024 को रिलीज हुई है जो की आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो:

How to Apply for Railway Vacancy Online

  • सबसे पहले आपको south eastern railway की official साइट पर चले जाना है जो की कुछ इस प्रकार है: rrcser.co.in
  • अब आपको online application लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात अपनी सारी डिटेल्स डाल कर registration प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
  • आखिर में सारे documents upload करके प्रक्रिया समाप्त कर लेनी है।
  • क्योंकि ये वैकन्सी में कुछ भी application fees नहीं है तो आपको कुछ पैसे भी नहीं देने है।
  • Application successful होने के पश्चात आपको रेफ्रन्स के लिए एक screenshot या printout निकाल कर रख लेना है ।

Recommended

1 thought on “रेल्वे की निकली बम्पर 1200 वेकन्सी : अभी अप्लाइ करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top