Patna NIT Non Teaching Recruitment 2023: NIT पटना के नॉन टीचिंग मे आवेदन करें

Patna NIT Non Teaching Recruitment 2023

Patna NIT Non Teaching Recruitment 2023: नमस्कार मेरे प्यारे युवा साथियो आप सभी का स्वागत है। आप सभी युवा साथि Patna के Non Teaching Vacancy मे नौकरी प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहते है। हम आपके लिए Patna Non Teaching से सम्बंधित पूरी जानकारी लेकर आ चुके है। जो आपका बहुत ही ज्यादा मदद करेगी। अगर आप हमारे द्वारा डिअर गए जानकारी से वंचित न रह कर पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कृपया हमारे द्वारा दिए गए जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े। ताकि आपसे किसी भी प्रकार की गलती न हो सके।

साथ ही साथ आपको बता दे की Patna Nit Non Teaching मे कुल रिक्त पदों की संख्या 48 की होने वाली है। इसका आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रकिया के माध्यम से होने वाली है। जिसकी शुरुआत 7 नवंबर 2023 से होंगी और अंत 29 नवंबर 2023 तक होंगी। तो सभी अभ्यर्थीगण ध्यान पूर्वक इस फॉर्म मे आवेदन करंगे, इसकी पूरी प्रतिक्रिया आपको निचे आर्टिकल मे समझाया गया है, कृपया उसे ध्यान पूर्वक पढ़े। ताकि आपसे किसी भी प्रकार की गलती न हो और आपको किसी भी प्रकार की कठनाईयो का सामना न करना पड़े।

Patna NIT Non Teaching Recruitment 2023 Overview

निचे आपको टेबल के माध्यम के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Starting Date of Online Application 07 November 2023
Where People Can Fill Application All Indian Candidate Can Fill
Fees of Application For UR EWS & OBC – 400
FOR SC and ST – 200
Total Vacancies47
Ending Date of Application 29 November 2023
Name of Official Website Website

Patna NIT Non Teaching 2023 Important Dates

इससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निचे प्रदान की गई। कृपया उसे से ध्यान पूर्वक देखे जो की टाइम लाइन से सम्बंधित जानकारीयां है। जो की आपको मत्वपूर्ण समय से सम्बंधित आयोजन की जानकारी प्रदान करता है।

Important Events Important Dates
Stating Date of Online Application For Submission 7th November 2023
Ending Date of Online Application For Submission29th November 2023

Patna NIT Non teaching 2023 Important Vacancy डिटेल्स

पटना एन आईटी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया है, जिसे आपको हमने टेबल के माध्यम से समझने का प्रयास किया है। कृपया इसे ध्यान पूर्वक देखिएगा। ताकि आपसे किसी भी प्रकार की चूक न हो पाए। साथ ही साथ आप किसी भी प्रकार की गलती ना कर पाए।

कुल रिक्त वेकन्सी का नाम कुल रिक्त वेकन्सी की संख्या शिक्षा योग्यता
कुल रिक्त पदों की संख्या 47
टेक्निकल 18सीनियर सेकेंडरी (10+2) / सरकारी बोर्ड से डिप्लोमा जिसमें कम से कम 50% अंक हों और एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि के एक प्रशिक्षण में उचित व्यापार।
टेक्निकल असिस्टेंट 11First class या समकक्ष ग्रेड BE/B.Tech/ Diploma/ B.Sc/ Masters Degree/ MCA या प्रासंगिक इंजीनियरिंग किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से।
ऑफिस अटेंडेंट 7सीनियर सेकेंडरी (10+2) स्वीकृत बोर्ड से।
सुप्रीटेंडेंट 5पहले श्रेणी की स्नातक डिग्री या उससे मिलती-जुलती किसी भी विषय में, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से, या किसी भी विषय में कम से कम 50% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर डिग्री
जूनियर असिस्टेंट अकाउंट 6सीनियर सेकेंडरी (10+2) एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से है, जिसमें कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट में कुशलता है और कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति है।

Patna NIT Non Teaching Posts Salary 2023

Patna NIT Non Teaching मे पदों के अनुसार वेतन नीचे दिए गए टेबल मे प्रदान किए गए है , अपनी पढ़ाई और काबिलीयत को देखते हुए इन पोस्ट पदों के लिए आवेदन करे ।

पद का नामवेतन
सुप्रीटेंडेंटRs.9,300 – 34,800
जूनियर असिस्टेंट अकाउंट Rs.5,200 – 20,200
ऑफिस अटेंडेंट Rs.5,200 – 20,200
टेक्निकल असिस्टेंट Rs.9,300 – 34,800
टेक्निकलRs.5,200 – 20,200

How to apply for Patna NIT Non Teaching 2023

Patna NIT Non Teaching मे अनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे।

Step 1: Official Website पर जाएं – nitp.ac.in

Steps 2: Recruitment बटन पर क्लिक करें

Step 2: NIT Non Teaching Post Recruitment के Apply बटन पर क्लिक करें

Step 3: ध्यान पूर्वक पढ़ कर फॉर्म भर दे , आपका unique number मिल जायगा।

Step 4: ऐप्लकैशन फीस जमा कर दे ।

Step 5: आवेदन शुल्क को डाउनलोड और प्रिंट कर कही रख ले ।

NIT Patna Non Teaching 2023 Selection Process

Selection process का उद्देश्य है ताकि उम्मीदवारों की ज्ञान, कौशल, और चिकित्सा स्वस्थता का मूल्यांकन किया जा सके, सुनिश्चित करते हुए कि चयनित व्यक्तियां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) पटना के भीतर के भूमिकाओं के लिए उपयुक्त हैं।

Stage 1: लिखित परीक्षा

उम्मीदवार एक लिखित परीक्षा और/या Skill test का सामना करेंगे, जो पद के योग्यता पर निर्भर करेगा।

Stage-2: Document Verification

लिखित परीक्षा के बाद अपना Document Verification होगा, आपके सभी दस्तावेज की जाच की जयगी ।

Stage-3: Medical Exam

आपके लिखित परीक्षा और दस्तावेज जाच के बाद आपका Physical Checkup किया जायगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top