NDA 2 Exam 2024: Check Eligibility and Apply Online

NDA 2 Exam 2024

Union Public Service Commission ने NDA 2 की परीक्षा का अफिशल notification हाल में ही आउट कर दिया है। अगर आप भी National Defence Academy में रुचि रखते है तो 15th मई 2024 से ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। Indian army में जुडने के लिए आप सीधे UPSC की official वेबसाईट यानि की www.upsc.gov.in से अप्लाइ कर सकते है। Apply करने की पूरी प्रक्रिया और भी महत्वपूर्ण चीज़े जैसे की eligibility, age limit, syllabus आदि इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।

Overview

Hiring OrganizationUPSC (Union Public Service Commission)
Application Starts on15th May 2024
Last Date to Apply04th June 2024 (शाम 6 बजे तक)
Mode of ExamOnline
Application ModeOnline
Total Number of Posts404
Date of Examination1st September 2024
Official Websitewww.upsc.gov.in

Eligibility Criteria for NDA 2 Exam

योग्यता की बात करे तो आपका भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है, नेपाल भूटान और अन्य देशों के लिए प्रक्रिया अफिशल नोटफकैशन मे दी गई है। मानते हुए की ज्यादातर आवेदक भारतीय ही होंगे इसे कुछ इस तरह समझ सकते है:

Age limit

  • Minimum age: 16.5 years
  • Maximum age: 19.5 years

Height Requirement

  • Male: 157cm or 5’2″ (For Airforce it needs to be 162.5cm)
  • Female: 152cm or 5feet (approx.)

Educational Qualification

  • For NDA Army Wing: उम्मीदवारों को राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • For NDA Navy and Air Force Wings and the 10+2 Cadet Entry Scheme at the Indian Naval Academy:उम्मीदवारों को किसी राज्य परीक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 10+2 प्रणाली के तहत Physics, Chemistry और Mathematics के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

याद रखे की इसके लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं पर training period के समय उन्हे शादी करने की इजाजत नहीं होगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

NDA 2 official notification PDF 2024

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के आप NDA के द्वारा रिलीज की गई नोटफकैशन का 111 पेज के pdf को डाउनलोड कर सकते है, आपकी सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट में सारी चीज़े आसान तरीके से overview दिया है ताकि आपको 111 पेज का नोटफकैशन न पढ़ना पड़े:

What is the Application Fee for NDA 2?

Application fees की बात करे तो ये काफी कम रखी गई है। यहाँ तक ही अगर आप Scheduled caste, Schedule Tribe से है तो आपको कोई फीस देने की जरूरत भी नहीं है, General एवं अन्य उम्मीदवार जैसे की EWS तथा अन्य पिछड़ी जाती के लिए ये फीस 100 रुपये है।

फीस का भुगतान आप online अथवा offline भी कर सकते है। Online पेमेंट का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और upi से कर सकते है, लेकिन अगर आपके पास ये माध्यम उपलब्ध नहीं है तो किसी cyber cafe या sbi bank challan के माध्यम से offline पेमेंट किया जा सकता है।

Selection Process for NDA 2

Selection process की बात करे तो ये कुछ इस प्रकार से बाँटा गया है:

  • Pen and Paper Test
  • SSB Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

NDA 2 Syllabus 2024

Mathematics :

  1. Algebra
  2. Matrices and Determinants
  3. Trigonometry
  4. Analytical Geometry of 2 and 3 Dimensions
  5. Differential Calculus
  6. Integral and Differential Calculus
  7. Vector Algebra
  8. Statistics and Probability

General Awareness:

  1. Physics
  2. Chemistry
  3. General Science
  4. History, Freedom Movement, etc.
  5. Geography
  6. General Knowledge
  7. Current Events

English:

  1. Grammar and Usage
  2. Vocabulary
  3. Comprehension
  4. Cohesion

How to Apply for NDA 2 online?

  • NDA 2 Exam 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
  • फॉर्म भरने के लिए कोई ऑफ़लाइन विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।
  • उम्मीदवार 15 मई 2024 से NDA II के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पात्रता मानदंडों की जाँच करनी चाहिए।
  • पंजीकरण प्रक्रिया दो भागों में होगी: भाग I में मौलिक पंजीकरण और भाग II में दस्तावेज़ अपलोड और शुल्क भुगतान होगा। तो चलिए जानते है:
  • सबसे पहले आपको upsc.gov.in पर चले जाना है।
  • अब what’s new में Exam Notice: National Defence Academy and Naval Academy Examination (II) 2024 पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करके registration कर लेना है।
  • पंजीकरण के समय, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा।
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई documents अपलोड करें।
  • NDA 2 Exam 2024 ऑनलाइन फॉर्म को 4 जून 2024 तक भरना होगा।
  • भविष्य के लिए, भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top