Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024 (B. S.c & M.S.c) New Update

Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024 (B. S.c & M.S.c) New Update

Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024: वे सभी प्रिय युवा विद्यार्थी जिन्हें गणित विषय पसंद है और आप गणित विषय में बहुत ही दिग्गज विद्यार्थी हैं। अगर आप अपने इस कला को समाज के बीच में प्रदर्शित करना चाहते हैं। तो बिहार सरकार के शिक्षा आयोग द्वारा बिहार मैथमेटिकल ओलंपियाड 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आप इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने वैभवशाली बुद्धि का इस्तेमाल कर अपनी शिक्षित कल का प्रदर्शन कर सकते हैं। तथा लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे देंगे। अगर आप इसमें इस मौका को गवाना नहीं चाहते और पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े। ताकि आप किसी भी जानकारी से वंचित ना रह पाए। पूरी जानकारी नीच प्रदान की गई है। कृपया ध्यान से पढ़ें

Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024: Bihar Mathematical Society द्वारा Talent Search Test in Mathematical Sciences ( TSTMS) के द्वारा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। जो उम्मीदवार स्नातक (B.Sc) और परास्नातक (M.Sc) में है, वो सभी इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की स्थापना प्रोफेसर (डॉ.) बी एन प्रसाद के द्वारा 1 जनवरी 1958 ई को भागलपुर जिले में किया गया। इस आयोग का गठन इसलिए किया गया क्योंकि बिहार एवं पूरे देश भर के युवाओं को अपनी गणितीय कल का प्रदर्शन करने का मौका मिले और गणितीय शिक्षण में सुधार आए।

अगर कोई उम्मीदवार बिहार के स्थाई नागरिक नहीं है। तो कोई बात नहीं वह भी इस प्रतियोगिता के अंतर्गत भाग लेने में सक्षम है। आवेदन करने की प्रक्रियाएं भी हमने आपको नीचे बताई है। तो घबराने की आवश्यकता नहीं है आप उसे देखकर आवेदन कर सकते हैं।

Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024 by Bihar Mathematical Society:

इससे सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपको निचे टेबल के माध्यम से समझाया गया है। कृपया ध्यान से पढ़ें

Article NameBihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024
Organized ByBihar Mathematics Society
Date of Online Application Form15th November 2023
Application ModeOnline
Official Website Click Here

Search Talent Test in Mathematical Sciences (TSTMS) For Senior:

इससे सम्बंधित जानकारियां निचे उपलब्ध करवाया गया है। कृपया ध्यान से पढ़ें

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के द्वारा टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज आयोजित करवाया जा रहा है। जिसका 15 नवंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होगा, जिसका लिंक आपको निचे भी उपलब्ध कराया गया है। यह आवेदन बिलकुल निशुल्क है।अभ्यर्थीयो को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इस प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

और चयनित छात्रों को आईआईटी, एनआईटी व देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024

How to Apply Online TSTMS Senior Maths Olympiad 2024?

TSTMS सीनियर मैथ्स ओलंपियाड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के सभी महत्पूर्ण चरण नीचे प्रदान किये गए है, कृपया ध्यान से पढ़े

  • Step. 1- सबसे पहले बिहार मैथमैटिकल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – http://bmbihar.org
  • Step. 2- होमपेज पर, “Application Form for TSTMS Junior (Class 6th to 12th) Exam 2023” लिंक पर क्लिक करें।
  • Step. 3- अब, आपको Online Application Form लिंक पर क्लिक करना होगा और आवेदन की प्रकिया आगे बढ़ जाएगी
  • Step.4- एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा और आपको बस फॉर्म भरना होगा।
  • Step 5-आवेदन फॉर्म भरने के बाद “Submit” ऑप्शन पर क्लिक करें और आपको आवेदन स्लीप मिलेगी, जिसे प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

Important Dates for Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024 (B. S.c & M.S.c)

टाइम और date से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयां निचे प्रदान किया गया है, ध्यान पूर्वक पढ़े।

Starting Date of
Application Form
15th November 2023
Last Date of
Application Form
18th December 2023
Admit Card Available on25th to 31th
December 2023
Date off
Examination
9th to 10th
January 2024
Date off
Examination
18th January 2024
Date off ISMS
Traning Camp
1st to 30th june 2024

Age Limit For Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024 (B. S.c & M.S.c)

इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु उनके क्लास के आधार पर उम्मीदवारों की उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए। उसकी सारी जानकारी नीचे हमने आपको वेदर इन सूची के माध्यम से समझाया है कृपया उसे पूरा अंत तक पढ़िएगा।

Note:- मिनिमम आयु सीमा 13 Years चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 35 Years चाहिए। अगर आप इन दोनों क्राइटेरियास के अंदर आते हैं, तब आप आवेदन करने में सक्षम रहेंगे।

ClassMaximum Age
M.Sc35 year’s
B.Sc35 year’s
6th13 Year’s
7th14 Year’s
8th15 Year’s
9th16 Year’s
10th17 Year’s
11th18 Year’s
12th19 Year’s

इम्पोर्टेन्ट लिंक्स आपको टेबल मे उपलब्ध करवाया गया है, जो की आपकी बहुत ही सहायता करेगी निचे टेबल के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है, क्या ध्यान से देखें

Online
Application Form
Click Here
Official Website Click Here
Again / re Print
Application Report
Click Here
Edit/Update
Application Form
Click Here

Required Documents For Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024 (B. S.c & M.S.c)

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता दर्शाने वाले दस्तावेज
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का हस्ताक्षर
  • वैलिड मोबाइल नंबर

Bihar TSTMS Senior Maths Olympiad 2024 (B. S.c & M.S.c) Application Fee

जिन भी उम्मीदवारों के मन में यह सवाल चल रहा है कि आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा। उन्हें बता देना चाहते हैं कि ऑफिशल नोटिफिकेशन में कहीं पर भी इसकी चर्चा नहीं की गई है। अर्थात हो सकता है कि अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन शुल्क नहीं जमा करना पड़े

Contact BMP

यदि आपके मन में इस प्रतियोगिता से जुड़ी किसी प्रकार की संकोच है। तो आप नीचे दिए गए सूचना के आधार पर संपर्क कर सकते हैं।

Dr. Vijay Kumar

Pincode – 800020, 800020 Associates Professor Post Graduation-Dept of Collage Of Subject Mathematics Commerce Arts And Science

Contact Numbers :- 91+ 98350 57735

Email Id Of Bihar Mathematics Society [email protected]

आशा करते है, की आप हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से संतुष्ट होंगे। अगर आप यह परीक्षा दे रहे है तो हमारी टीम की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाये। आप अपने माता पिता का नाम खूब रौशन करो और हमे आशा है की आपको सबसे अच्छा कॉलेज मिलेगा।
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top