Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024: Online Apply Notification Out

Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024: सभी बिहार के नियोजित शिक्षकों का हम अपने इस आर्टिकल में स्वागत करते है। जो भी नियोजित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बिहार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा के Notification Out होने का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन नियोजित शिक्षकों के लिए हम एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आ चुके हैं। हमारे कहने का तातपर्य यह है की आप सभी नियोजित शिक्षकों के इंतजार को खत्म कर दिया गया है। और Bihar School Examination Board (BSEB) यानी कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा Official Notification को 26 January 2024 को जारी कर दिया गया है।

जिन भी नियोजित शिक्षकों को BSEB Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024 से संबंधित पूरी जानकारी को प्राप्त करना है। वह कृपया इस आर्टिकल को आखिरी तक पूरा पढ़ेंगे। हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इससे संबंधित पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी को प्रदान किया है।

Important Details For BSEB Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

ऑफिसल नोटिफिकेशन द्वारा प्रतारित की गयी कुछ आवश्यक जानकारियां नीचे हमने आपको टेबल के रूप में बताया है। कृपया उसे अच्छे तरीके से देखकर पूरा पढ़ कर समझने का प्रयास कीजिएगा। निम्नलिखित सारी जानकारी अति आवश्यक है।

Board Name Bihar School Examination Board (BSEB)
Starting Date Of Application01 February 2024
Ending Date Of Application15th February 2024
ModeOnline
Notification Out Date26th January 2024
Official WebsiteClick Here

Necessary Details For Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

जिन भी बिहार के गौरवशाली नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार द्वारा राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया जा रहा था। उन्हें अब एक परीक्षा के माध्यम से राज्य कमी का दर्जा प्रदान किया जाएगा। बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करने हेतु एक शिक्षक नियमावली तैयार की गई थी। इसके लिए बिहार शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा लेने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को चुना गया। जिसके तहत बिहार नियोजित शिक्षक साक्षमता परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया।

जो भी नियोजित शिक्षक इस परीक्षा के अंतर्गत उत्तीर्ण साबित होते हैं। उन्हें बिहार शिक्षा विभाग द्वारा राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान किया जाएगा। जिसके तहत उन्हें अनेक लाभो से जोड़ा जाएगा और वे राज्य कर्मी कहलाएंगे। परीक्षा में भाग लेने हेतु आप सभी नियोजित शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।

साथ ही हमें यह बताने में खुशी होगी कि परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम द्वारा 26 फरवरी 2024 से लेकर 13 मार्च 2025 तक लिया जाएगा। और आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01 फरवरी 2024 तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक की रखी गई है। सभी शिक्षकों को हम बता देना चाहते है की Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024 Admit Card को 05 फरवरी 2024 से लेकर 16 फरवरी 2024 तक को जारी किया जाएगा। जिसे आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से वेतन भुगतान पंजी के साथ जोड़कर हस्ताक्षर करने के पश्चात अपलोड करना होगा। इसकी प्रारंभिक तिथि 06 फरवरी 2024 तथा अंतिम तिथि 16 फरवरी 2024 तक की रखी गई है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Exam Pattern For Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

हमने आपको नीचे एक इमेज के माध्यम से एग्जाम पैटर्न से के बारे में बताया है। उसकी सहायता से आप एग्जाम पैटर्न के बारे में जान पाएंगे।

Exam Pattern For Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

Important Dates For Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

नीचे महत्वपूर्ण तिथियां से संबंधित जानकारियां आपको उपलब्ध कराई गई हैं। जो कि आप सभी नियोजित शिक्षकों के लिए आवश्यक है।

Important EventsImportant Dates
Notification Out Date26th January 2024
Starting Date Of Application01 February 2024
Ending Date Of Application15th February 2024
Last Date Of Pay Fee15th February 2024
Starting Date Of Online Exam26th January 2024 To 13th March 2024
Last Date Of Download Admit Card16th February 2024

Application Fee For Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारियां हमने आपको नीचे टेबल के माध्यम से दर्शाया है। कृपया उसे अच्छे तरीके से देखकर पूरा अंत तक पढ़ें

Important EventsImportant Dates
GEN/EWS/BC/EBCRs. 1,100
SC And STRs. 1,100
Mode Of Pay FeeOnline

Category Wise Required marks For Pass Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

कैटिगरी के आधार पर बिहार नियोजित शिक्षक साक्षमता परीक्षा के तहत उत्तीर्ण साबित होने हेतु अंक एवं प्रतिशत को हमने नीचे टेबल के माध्यम से दर्शाया है। हम सभी वरिष्ठ शिक्षकों के सामने नंबर निवेदन करते हैं कि उसे अंत तक अच्छे तरीके से पूरा पढिएगा।

CategoryPassing Percentage
General40%
BC36.5%
EBC34%
SC And ST32%
Handicapped (दिव्यांग)32%
Females Candidates32%

Important Documents For Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

आवेदन करने हेतु आप सभी नियोजित शिक्षकों एवं शिक्षकों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिसे हमने नीचे बताया है।

  • Candidate Aadhar Card
  • Matriculation And Intermediate certificate
  • Certificate of passing TET/CTET/STET
  • Graduation Certificate And Mark Sheet

Note:- आवेदन की पूरी प्रक्रिया को पढ़ने तथा और भी आवश्यक जानकारी को हासिल करने हेतु कृपया एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें, जिसका लिंक निचे हमने इसी आर्टिकल में प्रदान किया है। कृपया ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़कर इन सारी जानकारी की पुष्टि जरूर कर ले,

Important Links For Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha 2024

Official NotificationClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

महत्वपूर्ण सुविचार : आशा करते हैं कि आपने हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई इन सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े होंगे। जिससे कि आपको निश्चित रूप से सहायता मिली होगी। आगे भी हमारे साथ इस तरह जुड़े रहिएगा।
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top