Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024: Big Opportunity For 12th Pass Students

Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024

Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024: क्या आप अभी 12th Pass हैं। और आप किसी नौकरी की तलाश में है। आप सभी अभ्यर्थियों के लिए बिहार सरकार द्वारा एक बहुत ही बेहतरीन बहाली निकली गई है। कृपया सभी अभ्यर्थी ध्यान देंगे। जो भी अभ्यर्थीगण 12वीं कक्षा उत्तीर्ण है, और उन्होंने KYP कोर्स वे कंप्लीट कर रखा है। तो उन अभ्यार्थियों के लिए हम एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आ चुके हैं। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि जो भी युवा अभ्यर्थियों को बेसब्री से किसी अच्छी सरकारी नौकरी का इंतजार था। उन युवा विद्यार्थियों के इंतजार को खत्म कर दिया गया है। और Learning Facilitator के पदों पर एक बेहतरीन बहाली निकली गई है।

जिन भी 12th पास युवा उम्मीदवारों को इस वैकेंसी के तहत नौकरी प्राप्त करना है। उनके लिए हमने अपनी इस आर्टिकल में Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024 जुड़ी पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है। सभी अभ्यर्थियों से हम नम्र निवेदन करते हैं कि कृपया दिए गए सारी जानकारी को अच्छे तरीके से ध्यान पूर्वक देखकर पढ़िएगा। हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आप सभी अभ्यर्थियों के लिए अति आवश्यक और कार्यागर साबित हो सकती है।

Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024: Important Details

सभी युवा उम्मीदवारों के लिए हमने कुछ आवश्यक जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से प्रदान की है। कृपया उसे ध्यान केंद्रित करें एकाग्रता पूर्वक अच्छे तरीके से पूरा पढ़ें,

Department NameShram Sansaadhan Vibhaag
Name Of InstituteGovernment Industrial Training Institute, Triveniganj (Supaul)
Starting Date Of Online Apply16 January 2024
Ending Date Of Online Apply(Coming Soon)
ModeOnline
Post NameLearning Facilitator (LF)
Official WebsiteClick Here

Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024: Necessary Details

कृपया सभी युवा आवेदक ध्यान देंगे, जिन्हें Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024 के तहत आवेदन करना उन्हें हम बता दें कि 16 जनवरी 2024 को आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। अगर आप भी इस वैकेंसी के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न करना होगा। जिन में अभ्यर्थियों का मन में यह सवाल चल रहा है कि आवेदन करने हेतु योग्यता क्या होनी चाहिए उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि इसका पूरा जिक्र आपका ऑफिशल नोटिफिकेशन में प्रदान किया गया है।

इसका लिंक हम आपको अपने इस के आर्टिकल में प्रदान करने वाले हैं। आप उस Official Notification को पढ़कर आवेदन की पूरी प्रक्रिया को भी देख सकते हैं। और साथ ही साथ योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी को भी अर्जित कर सकते हैं। कृपया हमारे साथ अंत तक बन रहे कुछ आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारियां आगे आपका इंतजार कर रही हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Bihar Kushal Yuva Program Payment Process

  • Bihar Skill Development Mission को 2 तरीकों से पेमेंट किया जाता सकता है।
  • अगर आपको बैंक से पेमेंट करना है तू आपको Net Banking ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके लिए आपको net banking की लॉगिन id और पासवर्ड लगेगी epi ट्रैन्सैक्शन करने के लिए।
  • आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है।

Age Limit for Bihar Kushal Yuva Program

  • General: 15 to 28 years
  • SC/ST/PWD: 15 to 33 years
  • OBC: 15 to 31 years

Bihar Kushal Yuva Program Vacancy 2024: Important Documents

आवेदन करने हेतु आप सभी अभ्यर्थियों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिसे हमने नीचे पॉइंट के माध्यम से आपको प्रदान किया है। ताकि आपको सुविधा हो तथा किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े,

  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Certificate of Diploma In Computer Science
  • 12th Pass Marksheet/Certificate
  • Address proof

Total Cost per Candidate

  • Training cost: 32.40 INR per candidate per hour
  • Total duration: 240 hours

Total Salary calculation: 32.4* 240= 7776 Rs. जो की स्टार्टिंग के लिए अच्छा ही है।

Note:- नीचे ऑफिशल नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक कर एक बार जरूर ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़कर सारी जानकारी की पुष्टि कर ले, और ऑफिशल नोटिफिकेशन में प्रदान की गई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखकर पढ़ ले, ताकि आपको किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, और इस वैकेंसी से पूरी अपने अनुकूलित जानकारी को अर्जित कर सके।

Important Links

Official NotificationClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

महत्वपूर्ण शुभ विचार : आशा करते हैं कि आपने हमारे द्वारा दिए गए इन सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखकर पढ़े होंगे। जिससे कि आपको निश्चित रूप से सहायता मिली होगी। हमारे साथ अंत तक जुड़े रहने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों के सामने हम बहुत ही आभार प्रकट करते हैं। आगे भी हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिएगा।
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top