Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024: 10 वी पास विद्यार्थियों को मिलेगा 10000 का प्रोत्साहन

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024: हाल में ही बिहार बोर्ड के 10 वी का परिणाम आया है और छात्र इस बार के अंक से बहुत खुश है क्योंकि इस बार पहले के मुकाबले बहुत सारे बच्चों ने पास किया है। अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओ के लिए सरकार द्वारा Bihar Board 10th Pass Scholarship दी जा रही है जो की 10000 रुपये तक हो सकती है।

अगर आपके भी अंक अच्छे आए है और आप जानना चाहते है की कैसे apply करे तो इस पोस्ट में दिए गए सारे steps को पढे और अपना नाम जारी की गई लिस्ट में चेक करना न भूले। चलिए जानते है apply और लिस्ट में नाम check करने का पूरा process:

Overview

Scholarship NameBihar Board 10th Pass Scholarship
Registration Form Starting Date15th April 2024
Last Date of Scholarship20th May 2024
Scholarship Transfer MethodDirect Benefit Transfer (DBT)
Eligibility10th Pass with first or Second division
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in

Table of Contents

Bihar 10th Scholarship Required Documents

  • Aadhar Card
  • Matric Marksheet
  • Matric Admit card
  • Bank Account Passbook
  • Salary Proof
  • Caste Certificate
  • Residential Certificate

Bihar 10th Scholarship Eligibilty

  • आपके पास 10वी पास की marksheet होनी जरूरी है।
  • सिर्फ 1st division और 2nd division वाले ही scholarship के योग्य है।
  • जिन्हे भी 60% से काम अंक मिले है उन्हे scholarship नहीं मिलेगी।
  • आपके पास एक बैंक होना चाहिए ताकि scholarship amount आप अपने खाते में ले सके।
  • 1st Division वालों को 10000 की राशि प्रदान की जाएगी जबकि 2nd division के लिए 8000 का इनाम रखा गया है।
  • याद रखे की 2nd division में 8000 के योग्य सिर्फ SC/ST candidates ही है।
  • उच्च जाती में परिवार की सालाना वेतन 1.5 लाख से कम, और SC/ST में 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

How to Apply for Bihar Matric Scholarship 2024

  • इस scholarship का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले official साइट पर चले जाना है जो की है: medhasoft.bih.nic.in
  • अब homepage पर आने क बाद आपको Students Click here to Apply का विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको सारे terms को accept करके checkbox पर tick कर देना है और continue पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक बड़ा स फॉर्म खुल जायगा जिसमे बहुत सी details मांगी जाएगी।
  • इसमे आपको अपना नाम, आधार कार्ड, ईमेल,बैंक खाता नंबर आदि भर देना है।
  • अब आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना id और पासवर्ड एक जगह लिख लेना है।
  • अब सिर्फ आपको login करके अपने सारे documents अपलोड करने है और आपको Application Receipt मिल जेगी जिसको आप प्रिन्ट करके अपने reference के लिए रख सकते हो।

How to check application status for Bihar matric scholarship

Apply करने के पश्चात आपको चेक करने की भी जरूरत पड़ सकती है ताकि अगर कुछ फिल करना रह गया हो या application रिजेक्ट हो गया तो आप सूचित रहे, Application status check करने के लिए आपको इन steps को follow करना होगा:

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

  • सबसे पहले आपको उसी official वेबसाईट पर चले जाना है जो की है: medhasoft.bih.nic.in
  • अब आपको एक reports का विकल्प दिखाई देगा।
  • उस विकल्प पर जा कर आपको Click here to View Application Status के ऊपर क्लिक करना है।
  • उसके पश्चात आपसे आपका रेजिस्ट्रैशन नंबर पूछा जाएगा जो की आपको apply करते वक्त दिया गया था।
  • वो डाल कर आप अपना current Application status देख सकते हो।

इसी प्रकार से आप Rejected Students की लिस्ट check करने के लिए भी reports विकल्प पर जा कर District wise Total Rejected List पर देख सकते है।

How to check your name in the list and all other details

Portal के इतने पेचीदा होने के कारण बहुत लोगों को विकल्प खोजने में दिक्कत हो रही है, आपकी आसानी के लिए ये कुछ विकल्प है जो आपको homepage पे जा कर Reports Tab पर क्लिक करके मिलेंगे:

How to CheckOptions in Reports Tab on Homepage
Checking your name in Bihar 1st Division ScholarshipCheck your Name in the List
Checking Category Wise reportCategory Wise Report
District Wise Summary ListDistrict Wise Total Summary List
Rejected List for Bihar ScholarshipDistrict Wise Total Rejected List
Pending Registration LIstDistrict Wise Total Pending Registration Report
Payment Processed ListDistrict Wise Total Payment Done List
Stage wise Pending ListStage Wise Pending Status Report
Married Student ListMarried Student List
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top