Bihar SSC Inter Level Exam Syllabus 2024 Subject Wise Syllabus Details

Bihar SSC Inter Level Exam Syllabus 2024 Subject Wise Syllabus Details

Bihar SSC Inter Level Exam Syllabus 2024: आप सभी कर्मचारी युवा साथियों का हम अपने इस आर्टिकल में स्वागत करते हैं। आशा करते हैं कि आप अच्छे तरीके से मन लगाकर बिहार एसएससी इंटर लेवल वेकेंसी के तहत नौकरी प्राप्त करने हेतु पढ़ाई कर रहे होंगे। जिन भी अभ्यर्थियों को Bihar SSC Inter Level Exam Syllabus 2024 के बारे में जानना है, या उससे संबंधित पूरी जानकारी को प्राप्त करना है।

वह अभ्यर्थी कृपया हमारे साथ अंत तक जुड़े रहेंगे। हम आपको सिलेबस से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे। कृपया उसे ध्यान पूर्वक देखकर पढ़िएगा। ताकि आप किसी भी प्रकार की जानकारी से चूक ना पाए। और पूरी जानकारी को अर्जित कर पाएं। ताकि आपको किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े,

Bihar SSC Inter Level Exam Syllabus 2024: Important Details

आप सभी अभ्यर्थियों को नीचे टेबल के माध्यम से हमारे द्वारा Bihar SSC Inter Level Exam Syllabus 2024 से संबंधित अति आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई हैं। कृपया उसे अच्छे तरीके से पढ़िएगा। जिसमे की PT और Mains को अलग-अलग भागों में डिवाइड करके जानकारी आपको प्रदान की गई है।

Bihar SSC Inter Level Exam PT Syllabus 2024

सर्वप्रथम आप सभी अभ्यर्थियों को हम बता देना चाहते हैं कि बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम को ऑफलाइन माध्यम से लिया जाएगा। आप सभी अभ्यर्थियों को PT एग्जाम के तहत G.K और G.S से कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें G.K से यानी कि सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न होंगे, इसके अंतर्गत History, Geography, Polity, Economics And vivid जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। G.S से पूछे जाने वाली प्रश्नों की संख्या 25 होने वाली है। जिस्म की आपको बायोलॉजी से ज्यादा क्वेश्चन देखने को मिल सकता है। साथ ही हम आपको बता दें की Mathematics से कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और Reasoning द्वारा पूछे गए प्रश्नों की संख्या 50 होगी।,

साथ आप सभी अभ्यर्थियों को हम बता देना चाहते हैं कि कल पूछे गए प्रश्नों की संख्या 150 होगी। जिसमे कि प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। और 1/4 का नेगेटिव मार्किंग भी दिया जाएगा। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप चार प्रश्नों के गलत उत्तर देते हैं, तो आपके एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा। तो कृपया सोच विचार कर सही उत्तर का चयन करें।

इसे हमने आपको स्पष्ट रूप से समझाने हेतु नीचे टेबल के माध्यम से भी बता दिया है। आप सभी अभ्यर्थियों से हमें नम्र निवेदन है कि दी गई जानकारी को अच्छे तरीके से पूरा पढ़ें,

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

SubjectNumber of Question
General Knowledge50
General Studies25
Mathematics25
Reasoning50

Bihar SSC Inter Level Exam Mains Syllabus 2024

हम आप सभी अभ्यर्थियों को बता देना चाहते हैं कि Bihar SSC Inter Level Mains Exam के तहत ही आप सभी अभ्यर्थियों का Merit List तैयार किया जाएगा। साथ ही Mains Exam के तहत दो पेपर लिया जाएगा।

जिसमें की 1st Paper के तहत सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमे की कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। जिस्म की आपको उत्तर देने हेतु 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। और यह Qualifying Nature का एग्जाम होगा। जिसके अंतर्गत आपको 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। अन्यथा आप अनुत्तीर्ण साबित हो जाएंगे।

SubjectNumber of Question
General Hindi100

साथ ही Second Paper के तहत कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमे की G.K, G.S, Maths, Reasoning से Questions पूछे जाएंगे। जिसमे की आपको उत्तर देने हेतु 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा और इसे ही आपका मेरिट लिस्ट भी तैयार किया जाएगा। साथ ही इस पेपर के तहत भी 1/4 का नेगेटिव मार्किंग देखा जाएगा। तो कृपया सही उत्तर का चयन करके उत्तर दें।

SubjectNumber of Question
General Knowledge50
General Studies25
Mathematics25
Reasoning50
Total150

BSSC Inter level Exam Date and Admit Card

Exam डेट फरवरी 4 को होने की उम्मीद की जा सकती है।

  • सबसे पहले आपको bssc की official साइट पे जाना है जो की है onlinebssc.com
  • लिंक पर क्लिक करके ऐड्मिट कार्ड को आप download कर सकते हो।
  • अब आपको Registration नंबर और date of birth डालना है।
  • इसके बाद आपको exam area सिलेक्ट करना है जो आपने application डालने के समय पे किया था।
  • अब आप download करके इसे printout निकाल कर रख ले अपने reference के लिए।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

महत्वपूर्ण शुभ विचार : आशा करते हैं कि आपने हमारे द्वारा दी गई इस पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े होंगे। जिससे कि आपको बहुत ही सहायता मिली होगी। और आप दी गई जानकारी से पूरी तरह से संतुष्ट होंगे। हमारे साथ अंत तक जुड़े रहने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों के सामने हम बहुत ही आभार प्रकट करते हैं। आगे भी हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिएगा।
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top