IBPS PO Requirement 2024: Notification, Exam Date, Eligibility, and Syllabus

IBPS PO Requirement 2024

IBPS PO Requirement 2024: जो भी अभ्यर्थी गण IBPS PO वैकेंसी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके इंतजार को अब खत्म कर दिया गया है। तथा इस वैकेंसी के बहाली हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन को 1st August 2024 कोई जारी कर दिया गया है। अगर आप भी इस वैकेंसी के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो हम हम आपको बता दें कि आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 7th August 2024 है। तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28th September 2024 है। आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन रहेगा।

हमने आपको अपने इस लेख में इस वैकेंसी जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। कृपया उसे जरूर पढ़ें, उसके बाद ही इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करें। इस वैकेंसी के तहत कुल पदों की संख्या 4455 रखी गयी है।

Overview For IBPS PO Requirement 2024

FeatureDetails
Exam NameIBPS PO 2024
Conducting BodyInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameProbationary Officer (PO)
Exam FrequencyAnnually
Exam StagesPrelims, Mains, Interview
Application ModeOnline
Exam ModeOnline
Official Websiteibps.in

Application Fees For IBPS PO Requirement 2024

आवेदन शुल्क भुगतान करने का माध्यम ऑनलाइन रहेगा। सभी अलग-अलग श्रेणियां के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है जिसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में दी गई है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

CategoryApplication Fees (₹)
General/OBC850
SC/ST/PwD175

Eligibility Criteria For IBPS PO Requirement 2024

आवेदक के प्राथमिक योग्यता की जानकारी हमने आपको नीचे टेबल के माध्यम से दी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के अंदर इन योग्यताओं का होना आवश्यक है।

CriteriaRequirement
NationalityIndian
Age Limit20 to 30 years
Educational QualificationGraduation in any discipline from a recognized university

Important Dates For IBPS PO Requirement 2024

इस वैकेंसी से जुड़ी जितने भी महत्वपूर्ण तिथियां हैं उन सारी तिथियां की सूची आपको नीचे प्रदान की गई है। उसे ध्यान से पढ़िएगा

EventDate
Release of Notification1st August 2024
Online Registration Starts7th August 2024
Last Date to Apply28th September 2024
Prelims Exam Date5th, 6th, 12th, 13th October 2024
Mains Exam Date30th November 2024
Interview DateJanuary/February 2025

Exam Pattern For IBPS PO Requirement 2024

परीक्षा को तीन भागों में विभाजित करके आयोजित किया गया है। जिसमे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार सम्मिलित हैं। प्रत्येक चरण की अलग-अलग समयसीमा और अंक होते हैं। जिसकी जानकारी आपको नीचे टेबल को पढ़कर प्राप्त हो जाएगी।

Prelims Exam Pattern For IBPS PO Requirement 2024

SectionNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
English Language303020 minutes
Quantitative Aptitude353520 minutes
Reasoning Ability353520 minutes

Mains Exam Pattern For IBPS PO Requirement 2024

SectionNo. of QuestionsMaximum MarksDuration
Reasoning & Computer Aptitude456060 minutes
General/Economy/Banking Awareness404035 minutes
English Language354040 minutes
Data Analysis & Interpretation356045 minutes
English Language (Essay & Letter Writing)22530 minutes

Syllabus For IBPS PO Requirement 2024

विषय सूची में विभिन्न विषयों के कई टॉपिक्स शामिल हैं। जिसे हमने नीचे आपको सूची के माध्यम से बताने का प्रयास किया है।

  • English Language: Reading Comprehension, Cloze Test, Fill in the Blanks, Spotting Errors, Para Jumbles.
  • Quantitative Aptitude: Simplification, Data Interpretation, Profit and Loss, Mixtures and Alligations, Simple and Compound Interest.
  • Reasoning Ability: Puzzles, Seating Arrangement, Blood Relations, Input-Output, Coding-Decoding.
  • General/Economy/Banking Awareness: Current Affairs, Banking and Financial Awareness, Economic News, Static GK.

Selection Process For IBPS PO Requirement 2024

परीक्षा के तीनों चरण समाप्त हो जाने के पश्चात उम्मीदवारों का चयन कुछ इस प्रकार किया जाएगा।

StageWeightage
PrelimsQualifying
Mains80%
Interview20%

Salary and Job Profile For IBPS PO Requirement 2024

नीचे उम्मीदवारों को वेतन से संबंधित जानकारी बताई गई है, उसे पढ़ कर वे इस वैकेंसी से जुड़ी मासिक वेतन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ComponentAmount (₹)
Basic Pay36,000
Dearness Allowance8,000
HRA3,240
Special Allowance5,904
Gross Salary53,144

How To Apply For IBPS PO Requirement 2024

आवेदन करने हेतु नीचे लिखी गई प्रक्रियाओं को ध्यान से पढ़ें,

  • आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आप सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना है जिसका लिंक हमने आपको नीचे टेबल में प्रदान किया है।
  • इसके पश्चात आपको Click Here for New Registration वाला विकल्प दिखाई देगा आपको उसे विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा। रजिस्ट्रेशन पेज द्वारा मांगे जाने वाली सारी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भर लेना है।
  • इसके बाद आपके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड को सुरक्षित करके रख लेना है ताकि आप पोर्टल में लॉगिन कर सकें।
  • इसके बाद आपके लॉगिन पेज पर आ जाना है वहां पर आईडी तथा पासवर्ड को डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • लोगों करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा। आवेदन फार्म द्वारा मांगे जाने वाली सभी जानकारी तथा सभी दस्तावेजों को अच्छे तरीके से अपलोड करने के बाद, आप आवेदन करने में सफल रहेंगे।

Important Links

Official Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top