Air Force Vacancy 2024: AFCAT Apply Online

Air Force Vacancy 2024

अगर आप भी बहुत बड़े देशभक्त है और देश के वायु सेना में खुद को देखने का सपना है, तो ये Vacancy आपके लिए है। भारतीय एयर फोर्स ने हाल में ही Air Force Common Admission Test यानि की AFCAT का Official Advertisement जारी कर दिया है। इसके तहत Indian एयर फोर्स विभिन्न Branch में Candidates Hire करेगी जैसे की Flying और Ground Duty। इस भर्ती में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों ही रहेंगे।

Official Notification के अनुसार देखे तो कुल मिल कर उसमे 304 पोस्ट्स होने वाले है। Application डेट की बात करे तो ये 30 मई से शुरू हो जाएगी और ऐड्मिट कार्ड लगभग परीक्षा के एक हफ्ते पहले आपको मिल जाएगा। Exam Date की बात करे तो इसकी September में होने की संभावना दिख रही है। अगर आप भी इस Vacancy के लिए उत्सुक है तो चलिए जानते है Eligibility, Application Fees और पूरे Application प्रोसेस के बारे में।

Air Force Vacancy 2024 : Overview

Hiring OrganizationIndian Air Force
Application Starting Date30th May 2024
Last Date to Apply28th June 2024
Total Number of Posts304
Date of ExaminationSeptember 2024 (expected)
Official Websitehttps://afcat.cdac.in/

What is the eligibility for AFCAT 2024

अगर आप इंडियन एयर फोर्स से AFCAT के माध्यम से जुड़ना चाहते हो तो Flying Branch और ground duty(Technical and Non technical) के अनुसार योग्यता अलग अलग है, इसको कुछ इस प्रकार तोड़ा जा सकता है:

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Flying Branch Eligibility for AFCAT Indian Air Force 2024

Educational Qualification:

  • आपकी 12 वी परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए physics एवं mathematics में।
  • bachelor डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

Age Limit:

उम्र की बात करे तो आपकी उम्र 01 जुलाई 2024 को 20 से 24 से बीच होनी चाहिए। ध्यान रहे की joining के समय पर आपका कुंवारा होनी आवश्यक है। तलाख होने वाले आवेदक भी योग्य नहीं होंगे।

Ground Duty Eligibility for AFCAT Indian Air Force 2024

Educational Qualification:

Technical Category को देखा जाए तो Flying Branch की तरह आपके 12 वी में Minimum 50% अंक Physics एवं Mathematics में होने चाहिए और साथ ही B.Tech में 60% मार्क्स होने चाहिए किसी AICTE Approved कॉलेज से।

और वही Non Technical की तरफ अगर देखे तो इसमे सिर्फ 60% अंक ही जरूरत है Graduation जो की किसी भी ugc approved कॉलेज से होना चाहिए।

Age limit:

Age limit दोनों ही टेक्निकल अथवा नॉन टेक्निकल में 20 से 26 के बीच रखी गई है जो की 01 जुलाई 2024 के हिसाब से मापी जाएगी।

Official Notification

AFCAT Air Force Post wise vacancy

Advertisement के अनुसार 304 में से कुल 68 वैकन्सी महिलाओं के लिए होंगी एर 237 पुरुषों के लिए जो की कुछ इस प्रकार बांटी गई है:

Flying Branch:

पुरुष (SSC): 18
महिला (SSC): 11

Ground Duty: Technical

पुरुष (AE(L)): 88
महिला (AE(L)): 23
पुरुष (AE(M)): 36
महिला (AE(M)): 9

Non Technical Ground Duty:

पुरुष (Admin): 43
महिला (Admin): 11
पुरुष (Edn): 7
महिला (Edn): 2
पुरुष (Met): 8
महिला (Met): 2
पुरुष (WS) : 14
महिला (WS): 3
पुरुष (LGS): 13
महिला (LGS): 4
पुरुष (Accts): 10
महिला (Accts): 2

Note :- ध्यान रखे की फ्लाइंग ब्रांच में 10% पद एनसीसी कैडेट्स के लिए आरक्षित हैं।

How To Apply For Air Force Vacancy 2024

नीचे लिखी गई प्रक्रियाओं की सहायता से आपको आवेदन करने में काफी मदद मिलेगी उसे पढ़ कर आवेदन करें।

  • Step 1. आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिशल वेबसाइट में प्रवेश करना है। इसके पश्चात आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 30th May 2024 को रजिस्ट्रेशन का विकल्प से क्रिया कर दिया जाएगा। उस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।

ऑफिशल वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का दृश्य आएगा।

How To Apply For Air Force Vacancy 2024
  • Step 2. रजिस्ट्रेशन करने वाला विकल्प आपके ऊपर में न्यू बटन पर क्लिक करने के पश्चात मिलेगा। रजिस्ट्रेशन पेज द्वारा मांगी जाने वाली सभी जानकारी को वहां पर आपको अच्छे तरीके से भरना होगा।
  • Step 3. रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड को सुरक्षित कर लेना है ताकि आप पोर्टल में लॉगिन कर सकें।
  • Step 3. इसके बाद आपको नीचे हमारे द्वारा दिए गए लिंक Online Apply Link पर क्लिक कर पोर्टल पेज पर आ जाना है।

पोर्टल पेज आपको इस तरीके का दिखेगा

How To Apply For Air Force Vacancy 2024
  • Step 4. पोर्टल पेज पर आकर प्राप्त किए गए लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड को डालकर आपके लॉगिन कर लेना है।
  • Step 5. अब आपके सामने एप्लीकेशन पेज खुलकर आ जाएगा। उसे पेज पर आपसे जितनी भी जानकारी मांगी जाएगी उन सारी जानकारी को अच्छे तरीके से भरकर आप आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं।

Important Link

Online Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Recommended

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top