BSSC CGL Vacancy 2024: Eligibility and Application Process

BSSC CGL Vacancy 2024

BSSC CGL Vacancy 2024 : बिहार SSC की CGL वैकन्सी का इंतज़ार बहुत से उम्मीदवार कर रहे है, और 2024 का notification बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बहाली की बात करे तो इसमे कुल 5380 वैकन्सी होने की संभावना है। सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले स्नातक यानि की graduate छात्र एवं छात्राओ के लिए ये वैकन्सी एक सुनहरा मौका हो सकती है क्योंकि यह बिहार Staff selection Commission की तरफ से डायरेक्ट वैकन्सी है। अगर आप इसमे रुचि रखते है तो हमने इसकी सारी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है जैसे की Eligibility, Application Fees, How to Apply आदि।

Important Details For BSSC CGL Vacancy 2024

Hiring OrganizationBSSC(Bihar Staff Selection Commission)
Total Number of Posts5380 (Estimated)
Application ModeOnline
Application Starts FromDate announcement soon
Last Date to ApplyDate announcement soon
Official Websiteonlinebssc.com

Application Fees For BSSC CGL Vacancy 2024

CategoryExamination Fee
General, Backward Class, and Extremely Backward Class candidates₹ 675
Scheduled Castes and Scheduled Tribes (only for original and permanent residents of Bihar)₹ 180
Candidates from outside Bihar, regardless of their category (both male and female)₹ 675
Disabled candidates from all categories₹ 180
Female candidates from all reserved and unreserved categories who are permanent residents of Bihar₹ 180

How to Apply For BSSC CGL Vacancy 2024

  • सबसे पहले आपको BSSC की अफिशल वेबसाईट पर चले आना है जो की कुछ इस प्रकार है: onlinebssc.com
  • अब इस पेज पर आपको “4th GRADUATE LEVEL COMBINED COMPETITIVE (Pre) EXAMINATION-2024 / BSSC CGL Vacancy 2024 (Not announced yet)” का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको click here के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आगे बढ़ने के साथ ही आपको Click here for Registration का बटन देखने को मिल जाएगा जिस पर आपको चले जाना है।
  • अब आपको Registration Form नए से भर लेना है और इसके बाद आपको अपनी रोल नो अथवा पासवर्ड मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको लॉगिन पोर्टल पर जा कर उसी ईद एवं पासवर्ड के साथ लॉगिन कर लेना है।
  • यहाँ आपको ऐप्लकैशन फॉर्म में सारी details डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको सारे documents अपलोड कर देने है। ध्यान रखे की साइज़ की दिक्कत न हो।
  • इसके बाद आपको अपने category के अनुसार पेमेंट का भुगतान करके आगे बढ़ जाना है।
  • अब आपको रेफ्रन्स नंबर का printout करके अपने पास रख लेना है और लॉगिन id को भी ध्यान से रखना है ताकि अगर कुछ दिक्कत आए तो आप लॉगिन करके समाधान कर सको।
  • ऊपर लिखी गई उन सारी प्रक्रियाओं के माध्यम से आप आवेदन करने में निश्चित रूप से सफल रहेंगे।
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Apply Online NowClick Here (Link Will Active Soon )
Official WebsiteClick Here
Official Notification LinkComing Soon
Join Whatsapp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

महत्वपूर्ण सुविचार : हम उम्मीद करते हैं कि हमने आपके ऊपर जितनी भी जानकारियां प्रदान की है उन सारी जानकारी से आप पूरी तरह से संतुष्ट होंगे। अगर आपके मस्तिष्क में किसी भी प्रकार का प्रश्न उठ रहा है तो आप उसे नीचेकमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम उसका जवाब अवश्य देंगे।

Recommended

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top