Top 5 ideas to make big business under 1 lakh in 2024

Top 5 ideas to make big business under 1 lakh in 2024

Top 5 ideas to make big business under 1 lakh in 2024: क्या आप भी बेरोज़गार बैठे है ? तो चिंतित न हो यह आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है जो लोग 1 business कर के अच्छा पैसा कामना चाहते है।  तो उन लोगो के लिए हमलोग 5 अच्छे Business ideas लेकर आचुके है जो आपको काफी अच्छे पैसे बना कर देगी वो भी काफी काम लागत पर।

Disposable plates business

  • Disposable plates business बनाने के लिए सबसे पहले आपको company  का 1 अच्छा नाम सोच लेना है उदहारण के तौर पर Anand Plates Private Limited
  • इसके बाद आपको 50 हज़ार रुपयों की लागत खर्च करके 1 value for money मशीन खरीदना है जिसका नाम Single Die Automatic Paper Plate Making मशीन है इससे आप रोजाना 2 से 3 हज़ार के लग भग disposable plates को बना सकते है।  
  • इसे बनाने के लिए कच्चा माल के रूप में आपको Kraft Paper (जिसकी मोटाई लगभग 70GSM To 200GSM होनी चिहए) Lamination Sheets की आव्यशकता होगी। जिसकी लागत लगभग आपको 1 disposable प्लेट प्रति रूपए लगेगी। 
  • इसे बेचने के लिए आपको अपने नजदकी किराना दुकानों में जाकर दुकानदारों से बात चित करके उन्हें अपनी business के बारे में बताना है और बाजार के मुकाबले कुछ कम मूल्यों पर उन्हें आपको plates बेचना होगा ताकि कम मूल्य होने के कारण दुकानदार आपसे ही plates ख़रीदे इसके फलस्वरूप plates अधिक बिकेंगी और अन्य दुकानदारों को भी पता चलेगा की market के मुकाबले आप कम दाम पर disposable plates का व्यापर करते हो जिससे आपकी sales में दिन दुगनी और रात चौगनी तरक्की देखने को मिलेगी कहने का तात्पर्य यह है की कुछ ही समय में इस business के कारण आप market में काफी अच्छी पकड़ बना लेंग। 
  • इसकी market price 3 रूपया प्रति प्लेट के हिसाब से है। परन्तु आपको शुरुआती समय में market में प्रशिधि हाशिल करने हेतु और जयदा तेजी से व्यापर का संचार करने के लिए इसे market मूल्य के मुकाबले कम दामों पर बेचना है यानी की आपको 1 प्लेट की कीमत 2.5 रूपए रखनी है।
  • शुरुआती दौर में आपको खुद से इसे बनाना होगा जब धंदे में आपको अच्छा ख़ासा मुनाफा देखने को मिले तब आप जयदा plates बनाने के लिए workers तथा बड़ी मशीन भी रख सकते है। 

T-shirt Printing Business

इस business को आप part time business के रूप में भी कर सकते है क्यों की इसे करना बेहद ही आसान होता है। और यह आपको अचे खासे पैसे भी बना कर दे सकता है तथा यह काफी quick rich business है। अगर आपकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है इसके बावजूद भी आप इस business की शुरुवात कर सकते है। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख में हमारे साथ बने रहे।  

सबसे पहले इस business की शुरुवात करने के लिए आपको 2 पहलुओं का सहारा लेना होगा जिसे हम इस आधुनिक युग में online व offline के रूप में जानते है। online and offline method से business बनाने की प्रक्रिया विभिन points के माध्यम से निचे दी गयी है।  

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

  • सर्व प्रथम आपको business का pan card बनवाना है अब अपने company के नाम पर 1 bank account खुलवाना है फिर आप जरुरी दस्तावेज जमा कर के अपने business का GST नंबर लेले जिससे आपको आगे जाके business में सुविधा मिलेगी। 
  • इसके पश्चात आपको 1 T-Shirt Printing Machine की आव्यशकता होगी जो की आपको आसानी से 20 से 30 हज़ार रुपयों में मिल जायगी। 
  • उस मशीन की सहयता से आप प्रति घंटा 60 से 80 t-shirt को print कर सकते है। 
  • T-shirt print करने के लिए आपको सबसे पहले किसी local dealer से dealership करके plain t-shirt उचित मूल्यों पर खरीदना है तथा आपको बाजार से या online Sublimation ink, Sublimation Paper, Teflon Sheets को खरीदना है। इसके बाद आपको बेहतरीन design की आव्यशकता होगी ताकि आपके द्वारा बनाये गए t-shirt आकर्षक दिख सके और market में लोगो को पसंद आये। अगर आपके design और colour बेहतरीन होगी तो आपका business काफी बड़ा बन सकता है क्युकी design अच्छी होगी तो अधिक t-shirt बिकेंगी। 
  • चलिए अब जानते है इन सारे कामो को करने में आपको कितनी पैसो की जरुरत पड़ेगी इसकी पूरी जानकारी हमने आपको निचे टेबल के माध्यम से बताया है। 
Item NameCost
Teflon SheetsRs.700/kg
Sublimation PaperRs.2/sheet
Sublimation InkRs.1000/- (4 Colours)
  • अब बात रह गए की इस business से पैसे कैसे बनाएंगे तो हमें यह बात बताने में बेहद खुशी होगी की इससे आप बहुत अच्छे पैसे बना सकते है। 

Online  Method

सबसे पहले हम online प्रक्रिया की बात करे तो आपको एक domain खरीदना होगा फिर आप woocommerce या shopify की सहायता से अपना online store बना सकते है। हम आपको सलाह देते है की आप woocommerce का प्रयोग करे क्यों की वो बिलकुल free है। या आप किसी website developer से बात चित करके 10 हज़ार तक में पूरा online store बनवा सकते हो।

इसके बाद आप facebook या किसी online platform की सहयता से अपना online store की marketing कर सकते हो। आप 100 रूपीस प्रति दिन के हिसाब से facebook पर ads चला सकते हो जिससे आपकी online store ज्यादा लोग तक पूछेगी और आपकी sales बहुत तेज़ी से बढ़ेगी। इसके पश्चात आप अन्य ecommerce platform जैसे amazon, flipkart, meesho, myntra , shopclues पे अपना profile बना कर उसपे अपनी t-shirt को डाल सकते है। अब आपको 1 courier partner चुनना होगा जैसे की DTDC इससे आप अपना t-shirt अपने ग्राहकों के पते पर deliver करवा सकते हो। 

Offline Method

Offline प्रक्रिया के माध्यम से इस business को चलने में आपको काफी मुस्किलो का समना करना पड़ सकता है। सबसे पहले आपके अच्छे location पर दुकान खरीदना है, location ऐसा होना चाहिए जहा भीड़ भाड़ ज्यादा हो। अब आपको दुकान के बहार आकर्षक दिखने वाले t-shirts को hanger के मदद से टांगना है जिससे लोगो की नज़र उसपे पड़ेगी, जिससे की आपकी दुकान पर लोग ज्यादा आएंगे और t-shirts अधिक मात्रा में बिकेगी। अधिक t-shirts बिकने के कारण ज्यादा पैसे बनेंगे परन्तु online प्रक्रिया के तुलना में कम मुनाफा देखने को मिलेगा। 

Food Truck Business

इस बिजनेस को वह लोग ज्यादा बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं, जो खाने पीने की चीजों में ज्यादा जानकारी रखते हैं, जिनको स्वाद किए परख अधिक है। परंतु यह मायने नहीं रखता है, अगर आप Beginner है तब भी आप इस व्यापार को अच्छे तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़कर समझना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपना budget के अनुसार 1 second hand e-rickshaw खरीद लेना है। इसे खरीदते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है की rickshaw चोरी का न हो और उसकी condition अच्छी हो। 
  • अब एक अच्छे लोहार के पास जाकर आपको इसे कुछ इस प्रकार customise करना होगा की e-rickshaw को आप एक mini shop का रूप दे पाए अब आपको rickshaw के बहार एक अच्छा menu board design करवा कर लगाना है। menu board में आपको chinese items जैसे french fries, momos, chow mein, egg roll, burger आदि के बारे में बताना है। क्युकी हमारे देश भारत में chinese foods की लोकप्रियता काफी अधिक है, इसे बच्चे बूढ़े जवान सारे उम्र के लोग खाना पसंद करते है जिसके कारण इसकी demand बहुत अधिक मात्रा में है। Demand अधिक होने के कारण आपकी sales ज्यादा होगी और आप अधिक से अधिक पैसे बना पाएंगे। 
  • इसके लिए आपको अच्छी recipes पे काम करनी होगी, जिसे आप youtube के माध्यम से आप सिख सकते है। ध्यान रहे आपको hygiene का बहुत ख्याल रखना है, अच्छी साफ़ सफाई और hygiene के कारण भी लोग आकर्षित होते है।  
  • इन सारे स्टेप्स पर आपको अमल करने के बाद अपने food truck के साथ किसी park, railway station, shopping mall या बाजार के सामने अपने food truck को लगाना है। ताकि लोग अधिक संख्या में आपके food truck के पास आकर खाने की चीज़े ख़रीदे।

Pepsi business

आपने भी बचपन में कभी ना कभी तो आइसक्रीम वाले के पास जाकर पेप्सी खरीद कर पिया ही होगा। इस बिजनेस में सफलता हासिल करना काफी आसान है। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको अलग से किसी गोदाम या घर या दुकान की आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर के एक कमरे से भी इस बिजनेस को कर सकते हैं। तथा काफी कम लागत में बिजनेस को काफी अच्छे पैमाने तक पहुंचाया जा सकता है। 

  • सर्वप्रथम आपको बिजनेस की शुरुआत करने के लिए Maximum ₹3000 की आवश्यकता पड़ेगी।
  • इन पैसों से आपको एक Heat Sealing Machine खरीदना है। यह मशीन आपको 1500 से 2000 तक के बीच में आसानी से Online या Offline Market में मिल जाएगी। इसके बाद आपको एक प्लास्टिक की पतली Seet खरीदनी है। जो कि आपको आसानी से ₹500 में काफी लंबी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको चीनी पानी और बेहतरीन Flavours तथा Food Colour को एक साथ मिलकर एक मिश्रण तैयार कर लेना है
  • इसके बाद बनाए गए मिश्रण के घोल को उन Plastic के Sheets मे कुपि का द्वारा डालकर Heat Sealing Machine द्वारा Plastic को एक निश्चित दूरी पर सील कर लेना है।
  • एक पेप्सी को बनाने में लगभग आपको 50 पैसे की लागत लगेगी। जिसे आप मार्केट के मूल्य अनुसार ₹1 प्रति पेप्सी या ₹2 प्रति पेप्सी के हिसाब से Sell कर सकते है।
  • या फिर इसे आप भारी मात्रा में बनाकर जो लोग ice-cream बेचते हैं या General store के पास देकर काफी अच्छे पैसे बना सकते हैं।
  • ज्यादातर छोटे बच्चों में इसकी लोकप्रियता देखने को मिलती है। तो कृपया ध्यान रहे पेप्सी बनाते वक्त आपको अच्छे पदार्थ का ही उपयोग करना है अन्यथा आप किसी परेशानी में भी फंस सकते हैं। 

Bag sewing Business

इस काम को महिलाएं ज्यादा अच्छे से कर सकती हैं। क्योंकि इस काम को करने के लिए आपको सिलाई आनी चाहिए। और कुछ creative सोच कर आपको नए-नए design के बैग सिलने हैं। इसकी की पूरी व्याख्या विस्तारित रूप में आपको नीचे हमारे द्वारा प्रदान की गई है।

  • आपको इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए एक सिलाई मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। जो कि आसानी से आपको मार्केट में ₹5000 में एक अच्छे brand जैसे :- Usha मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको अच्छे-अच्छे विभिन्न प्रकार के Coating कपड़े और सिलाई के लिए अच्छी quality का मजबूत धागा की आवश्यकता होगी। जो कि आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको तीन-चार सिलाई मशीन खरीद लेना है। और भारी मात्रा में बेहतरीन designs के बैग बनाने हैं।
  • इसके उपरांत आपको online तथा offline मार्केट में इसे बेचना है। Online मार्केट में बिजनेस बनाने की प्रक्रिया हमने आपको अच्छी लेख में ऊपर प्रधान की थी। आप उसे पढ़ सकते हैं।
  • Offline marketing करने के लिए आपको अपने घर के आसपास Ladies Corners जाकर इन बैग्स को बाजार के मुकाबले low price पर देना है। अगर आपकी desgin भी अच्छी होगी, तथा कम मूल्य के होने के कारण आपके द्वारा बनाए गए बैग्स को ज्यादा लोग पसंद करेंगे और खरीदेंगे।

 महत्वपूर्ण सुविचार : इन सारे बिजनेस को आपको अपने रिक्स पर करना है। हमने अपने इस लेख में सिर्फ आपको इसे करने का सही तरीका और माध्यम बताया है। आप इसे अपने परिवार जनों या मित्रगण के भी साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी बिजनेस से संबंधित जानकारी को हासिल कर पाए।

Thank You All

Recommended

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top