Bihar STET Exam 2024: Eligibility, Exam Date, Exam Pattern Notification Out

Bihar STET Exam 2024

Bihar STET Exam 2024: अगर आपने भी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण साबित नहीं हो सके थे। और आपको काफी नहीं नाकामयाबी और निराशा का सामना करना पड़ा था। कृपया घबराएं नहीं हमारे साथ जुड़े रहे। पिछले साल 2023 के दिसंबर महीने में Bihar STET परीक्षा 2024 हेतु आयोग द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन को प्रकाशित किया गया था। एग्जाम प्रारंभ होने में अब ज्यादा समय शेष है। तो एक जुटता से अभी से ही लग जाइए क्योंकि आपको पिछले बार की तरह फेल नहीं होना है।

जो भी अभ्यर्थीगण बहुत ही दुखी थे। वह कृपया आप खुश हो जाए क्योंकि आयोग द्वारा आपको एक शानदार मौका दोबारा फिर से प्रदान किया जा रहा है। तो कृपया इस बार इस मौके को खोने नहीं दीजिएगा। और कड़ी मेहनत कर लगन से अच्छे तरीके से एग्जाम के प्रिपरेशन करके एग्जाम को दीजिएगा।

एक और बहुत बड़ी खुशखबरी आप सभी अभ्यर्थियों के लिए आ रही है कि Bihar STET Exam 2024 को पास करने हेतु एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाएगा। अर्थात जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम को एक बार में पास नहीं कर पाएंगे उन्हें एक बार और एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा।

जो भी युवा उम्मीदवार vacancy के तहत रुचि रखते हैं उनके लिए हमने Exam Related, And , Age Limit, Exam Pattern आदि से जुड़ी हुई जानकारी भी प्रदान करेंगे। ताकि आपको सुविधा हो सके और आपको किसी भी प्रकार की दुविधाओं का सामना न करना पड़े,

Bihar STET Exam 2024

Important Details For Bihar STET Exam 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन के आधार पर बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी जानकारी आपको नीचे टेबल के रूप में प्रदान की गई है। कृपया उसे पूरा अंत तक पढ़े

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Board NameBihar School Examination Board (BSEB)
Location Of JobBihar
Exam ModeOnline
Total Papers Paper 1
Paper 2
Nagetive MarkingNo
Admit Card Release DateBefore 10 Days Of Exam

Necessary Details For Bihar STET Exam 2024

Bihar School Examination Board परीक्षा कैलेंडर 2024 के अनुसार Bihar STET प्रथम चरण के परीक्षा हेतु परीक्षा तिथि का आयोजन 1st March 2024 से 20th March 2024 तक रखा गया है। जिन विद्यार्थियों को यह जानना है कि द्वितीय चरण की परीक्षा हेतु परीक्षा का आयोजन कब हो रहा है। उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि द्वितीय चरण की परीक्षा हेतु 10 September से 30 September 2024 ताकि रखी गई है। तात्पर्य है कि अभी परीक्षा में काफी समय बाकी है।

आयोग के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन द्वारा बताया गया कि परीक्षा की शुरुआत होने के 10 दिन पूर्व अधिकारी वेबसाइट द्वारा एडमिट कार्ड को प्रकाशित किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात हम आपको डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

Exam Pattern And Eligibility For Bihar STET Exam 2024

परीक्षा के पेपर 1 तथा पेपर 2 दोनों का अलग-अलग भागों में बताकर हमने एग्जाम पैटर्न और शैक्षणिक योग्यता की सारी जानकारी आप लोगों के लिए ही उपलब्ध कराई है। ताकि आपको सुविधा हो सके।

Paper1.

इस परीक्षा के तहत कुल विस्तृत प्रश्नों की संख्या 150 होगी। परीक्षार्थियों को उत्तर देने हेतु 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

Note:- प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर कुल 150 अंक प्राप्त होंगे। अर्थात एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक प्राप्त होगा। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं देखा गया है। Paper 1 में 100 प्रश्न Relevant Subject/Discipline से आएंगे और Teaching अबिलिटी, Reasoning पावर से 50 प्रश्न जिसके लिए कुल 2.5 घंटे का समय मिलेगा।

SubjectsEducational Qualification
HindiBachelor’s degree in Hindi and B.Ed
UrduBachelor’s degree in Urdu and B.Ed
SanskritBachelor’s degree in Sanskrit and B.Ed
EnglishBachelor’s degree in English and B.Ed
MathematicsBachelor’s degree in Mathematics, Physics or chemistry and B.Ed or Btech with Mathematics and B.Ed
ScienceBachelor’s degree in Botany, Zoology or chemistry and B.Ed or B.Tech with Science and B.Ed
Social ScienceGraduation with any two of the following subjects-History, Geography, Economics or Political Science (studying History or Geography is compulsory) and B.Ed

Paper2.

पेपर 2 दो में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। मैं उत्तर देने हेतु आपको समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित किया गया है।

पेपर 2 में भी किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं देखा जाएगा। यह परीक्षार्थियों के लिए एक प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है। Paper 2 में 100 प्रश्न Relevant Subject/Discipline से आएंगे और Teaching अबिलिटी, Other Eiigibility और General Knowledge से 50 प्रश्न जिसके लिए कुल 2.5 घंटे का समय मिलेगा।

SubjectsEducational Qualification
EnglishMasters in English and B.Ed
MathematicsMasters in Mathematics and B.Ed
PhysicsMasters in Physics and B.Ed
ChemistryMasters in Chemistry and B.Ed
ZoologyMasters in Zoology and B.Ed
BotanyMasters in Botany and B.Ed
CommerceMasters in Commerce and B.Ed
Computer ScienceBE or B.Tech (Computer Science/IT) or an equivalent Degree/Diploma from an Institution/University.
A’ level from DOEACC and a Post Graduate Degree in any subject.
BE or B.Tech (Any Stream) and a Post Graduate Diploma in Computers from any recognized University.
B.Sc. (Computer Science)/BCA or Equivalent and a Post Graduate Degree in any subject from a recognized University.
M.Sc. (Computer Science)/MCA or Equivalent from a recognized University.
Post Graduate Diploma in Computer and a Post Graduate Degree in any subject from a recognized University.
या फिर,
‘B’ Level from DOEACC and a Postgraduate degree in any subject.
OR ‘C’ Level from ‘DOEACC’ Ministry of Information and Communication Technology and Graduation.
MCA three years course (6 semesters).

Qualification Percentage For Bihar STET Exam 2024

विभिन्न जातियों के आधार पर परीक्षा के तहत उत्तीर्ण साबित होने हेतु अभ्यर्थियों को कितना प्रतिशत अंक लाना होगा। इसकी सूची नीचे प्रदान की गई है।

CategoryPercentage
SC/ST/PwD/Women40%
General50%
EBC45.5%
OBC42.5%

Age Limit For Bihar STET Exam 2024

अलग-अलग जातियों साथियों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसे बहुत ध्यान से पढे।

  • General: Male- 37 years | Female- 40 years
  • OBC: Male/Female- 40 years
  • SC/ST: Male/Female- 42 years

Important Dates For Bihar STET Exam 2024

ऑफिशल नोटिफिकेशन में कुछ महत्वपूर्ण तिथियां से जुड़ी बातें हैं। जिन्हे आपको जानना बहुत ही आवश्यक है।

Bihar STET Admit Card 2024 issue dateFebruary 2024(expected)
Bihar STET Phase 1 Exam Date1st to 20th March 2024
Result Out DateMay 2024(Expected)
Bihar STET Phase 2 Exam DateBetween 10th And 30th September 2024

Important Links

Official WebsiteClick Here
List Of Unpaid CandidateClick Here
Official Notice & CalanderClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

महत्वपूर्ण सारांश :हमने आपके लिए भरपूर उपयोगी जानकारी को इस लेख मे बताया है। इसके फल स्वरूप आप अपने मित्रगणों के साथ इस लेख को Share करेंगे तो हमें बहुत अच्छा लगेगा।

Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top