Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024: Notification Out Apply Online

Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024: क्या आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश मे है। और आप एक युवा उम्मीदवार हैं। तो आप लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी बहाली आ चुकी है। बिहार सरकार द्वारा आप सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत Bihar Block ABF द्वारा विभिन्न पदों पर बहाली निकली जा रही है। जिन भी युवा अभ्यर्थीयों को इस वेकन्सी के तहत नौकरी प्राप्त करना है। वह हमारे साथ कृपया अंत तक जुड़े रहेंगे।

प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर बड़ी निकली जा रही है। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के तहत नोटिफिकेशन को भी जारी कर दिया गया है। अगर आप नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते तो नीचे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक का नोटिफिकेशन को प्राप्त उसे पढ़ सकते हैं।

जिन अभ्यर्थीयों का मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क कितना रखा गया है। उन्हें हम बता देना चाहते हैं कि ऑफिशल नोटिफिकेशन में कहीं पर भी इसका जिक्र नहीं किया गया है। इसका तात्पर्य यह है कि आवेदन करने हेतु आप सभी उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं भरना पड़ेगा।

Important Details For Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

ऑफिशल नोटिफिकेशन पर आधारित कुछ आवश्यक जानकारी आपको नीचे टेबल के माध्यम से संक्षिप्त रूप में प्रदान की गई है। कृपया उसे अच्छे तरीके से देखकर पूरा समझने का प्रयास कीजिएगा। आप सभी युवा विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है।

Vacancy NameAspirational Block Fellow
Requirement Agency प्रधान सचिव योजना और विकाश विभाग
Job LocationBihar
Last Date Of Online Application07th February 2024
ModeOffline
Application Form Download ModeOnline
Total Posts19
Official WebsiteClick Here

Necessary Details For Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

सभी विभिन्न जिले कटिहार, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, गया एवं जमुई मैं अलग-अलग तिथियां पर नोटिफिकेशन को जारी किया गया था। और सभी जिलों के तहत आवेदन की तिथि में भी बदलाव देखा गया है। जिसकी पूरी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में आगे देखने को मिलेगी। कृपया पूरी जानकारी को पढ़कर ही आवेदन की प्रक्रिया को संपन्न करें। अन्यथा आपको विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

कृपया चिंतित ना हो पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई है। अगर आप इसे पूरा अंत तक पढ़ते हैं तो आपके मस्तिष्क में किसी भी प्रकार का संकोच जनक प्रश्न नहीं उठेगा और आप Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024 के तहत आवेदन करने मे सफल साबित होंगे।

कल 19 अलग-अलग पदों पर कैसी निकल जा चुकी है। तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 तक की रखी गई है। आवेदन की तिथि को समाप्त होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है। जो भी अभ्यर्थी इस वैकेंसी के तहत इच्छुक हैं। वे कृपया आवेदन प्रक्रिया को जल्द से जल्द संपन्न कर ले। क्योंकि आवेदन की अवधि समाप्त होने के पश्चात दोबारा आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join now

Important Dates For Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

आवेदन अथवा नोटिफिकेशन के महत्वपूर्ण तिथियों से संबंधित कुछ संक्षिप्त जानकारी आपको निचे टेबल के माध्यम से प्रदान की गई है।

Official Notification Out Date03.01.2024
Last Date Of Online Application07th February 2024

Age Limit For Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्षीय और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्षीय होना चाहिए। के सुविधा हेतु हमने नीचे से टेबल के रूप में भी दर्शा दिया है।

Minimum25
Maximum 40

Educational Qualification For Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी आपको नीचे प्वाइंट बाय पॉइंट बताई गई है। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ये सारी योग्यताएं आपके अंदर होनी चाहिए।

  • Data Analysis And Presentation Skills
  • Post Graduation Degree Completed From Any Reputed Institute
  • Project Management Skills Is Must Important
  • Experience In A Development Organization With Work And Internship
  • Self-Driven Skills With Good Communication
  • You Should Know The Language Of The Field Under Which You Are Applying

Post Wise Details Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

पदों के आधार पर विभिन्न जिलों के अंतर्गत कुल वैकेंसियों की संख्या को हमने नीचे दर्शाया है। कृपया उसे पूरा अंत तक पढ़े,

District NameName Of BlockTotal Post
Aurangabad01. Nabinagar
02. Kutumba
03. Dev
04. Madanpur
1. 01
2. 01
3. 01
4. 01
Gaya01. Conch
02. Wazirganj
03. Imamganj
1. 01
2. 01
3. 01
NawadaNawada02
JamuiJamui04
Bhojpur01. Shahpur
02. Bihiya
03. Sandesh
1. 01
2. 01
3. 01
Katihar01. Balrampur
02. Manihari
03. Coursera
1. 01
2. 01
3. 01
TotalTotal19

How To Apply Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

आवेदन करने की सारी प्रक्रिया नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई है। प्यार से ध्यान पूर्वक पढ़कर फॉलो कीजिएगा। उसकी सहायता से आप निश्चित रूप से आवेदन करने में सफल रहेंगे।

Step1. सर्वप्रथम आप सभी अभ्यर्थियों को नीचे हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक कर ध्यान पूर्वक Application Form को Download कर लेना है।

Step2. Application form Download करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म द्वारा मांगे जाने वाले सारी आवश्यक डिटेल्स को उसमें भरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उसके साथ अटैच करके नीचे Official Notification द्वारा बताए गए पते पर भेज देना है।

Note:- सभी युवा उम्मीदवारों से हम आग्रह करते हैं कि कृपया एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़कर इन सारी जानकारी की पुष्टि जरूर कर लें, यह आप सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है।

Important Links For Bihar Aspirational Block Fellow Requirement 2024

Official Notification Of GayaClick Here
Official Notification Of BhojpurClick Here
Official Notification Of JamuiClick Here
Official Notification Of NawadaClick Here
Official Notification Of AurangabadClick Here
Official Notification Of KatiharClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

महत्वपूर्ण सुविचार: हमारे साथ अंत तक जुड़े रहने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों के सामने हम बहुत ही आभार प्रकट करते हैं। आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा दिए गए इन सारी जानकारी से पूरी तरह से संतुष्ट होंगे। और आपके मन में किसी भी प्रकार का संकोच जनक प्रश्न उठ रहा है तो आप उसे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे।
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top